पटना विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर प्रशांत दत्ता का निधन

Indrajeet kumar, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 7:49 AM IST
  • पटना विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर प्रशांत दत्ता का निधन शुक्रवार रात को हो गया. शव का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर 12 बजे पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. प्रोफेसर दत्ता 43 साल तक पटना यूनिवर्सिटी में अपनी सेवा दे चुके हैं.
पटना विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर प्रशांत दत्ता का निधन

पटना. पटना विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग के अध्यक्ष रहे प्रोफेसर प्रशांत दत्ता का निधन शुक्रवार की देर रात हो गया. शनिवार को प्रोफेसर दत्ता का अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा. इन्होंने 43 वर्ष तक पटना विवि में अपनी सेवा दी. इस दौरान पटना विवि के बड़े पदों पर रह चुके हैं. इन्होंने अपनी शिक्षा भी पटना विवि से प्राप्त की थी. प्रोफेसर दत्ता बड़े इतिहासकार भी रहे थे. ये यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय थे. प्रोफेसर दत्ता रिटायरमेंट के बाद भी यूनिवर्सिटी आकर विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ा रहे थे.

गौरतलब है कि प्रोफेसर दत्ता की पत्नी डॉ कविता सिन्हा अरविंद महिला कॉलेज में इतिहास विभागाध्यक्ष हैं. इनकी दो पुत्री में बड़ी दुर्गा श्री दत्ता गुड़गावं और छोटी बेटी स्नेह दता कनाडा में है. इनके पिता प्रो केके दत्ता पटना विवि और मगध विवि के कुलपति भी रहे थे.

ओवैसी की पार्टी के MLA का वंदे मातरम गाने से इनकार, कहा- जबर्दस्ती नहीं चलेगी

इनके निधन पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी सहित पटना विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर कुमार सिंह, वर्तमान में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शेफाली राय महासचिव डॉ अभय कुमार, डॉ सतीश पटेल सहित तमाम शिक्षकों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इनके छोटे भाई तपन दत्ता ने बताया परिवार के आने बाद अंतिम संस्कार 12 बजे किया जाएगा.

लालू की बेटी ने नीतीश पर कहा- रंगीनमिजाजी के चर्चे सरेआम, इस उम्र में भी चच्चा बदनाम

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें