बिहार: फ्री में लें होटल में कमरा या सिनेमा टिकट पर छूट, केवल करवाएं वैक्सीनेशन
- बिहार सरकार अगले 6 महीने के दौरान करीब 6 करोड़ वासियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है. इसी बीच टीकाकरण के पहल को बढ़ावा देने के चुनिंदा होटल और सिनेमा मालिक अपने यहां टीकाकरण करा चुके लोगों को फ्री में रुकने और टिकटों पर तीस फ़ीसदी की छूट की तैयारी कर रहे हैं.
पटना : बिहार प्रदेश में लगातार वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से सरकार और स्थानीय प्रशासन अपने तरफ से पूरी कोशिश कर रहा है. अब टीकाकरण को प्रोत्साहन देने के लिए सिनेमा हॉल के मालिक और होटल के मालिक भी आगे आ रहे हैं. हाल में होटल खोलने की अनुमति दी गई. ऐसे में बोधगया का आनंद इंटरनेशनल होटल अपने यहां एक दिन अतिरिक्त रुकने का मौका दे रहा है. जिसने कोरोना का टीका लगवा चुका है. ऐसे लोगों को अपने आधिकारिक वैक्सीनेशन के अधिकारी प्रमाण पत्र को होटल को दिखाना पड़ेगा. जिसके बाद उनको 1 दिन और फ्री में रहने का मौका मिलेगा.
कुछ इसी तरह के टीकाकरण प्रोत्साहन में पटना के कुछ सिनेमा हॉल आगे आ रहे हैं. पटना के यह सिनेमा हॉल अनलॉक 4 के बाद सरकार अगर सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति देती है तो मोना और एलफिंस्टन जैसे सिनेमा हॉल कोरोना का टीका लगवा चुके लोगों को अपने टिकट पर 30 फीसदी की छूट देने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि आम जनता जो टीकाकरण से डर रही है वह टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित हो सके.
बिहार: अनलॉक-4 पर आज फैसला लेंगे CM नीतीश कुमार, जानें क्या-क्या मिल सकती है छूट
बिहार सरकार अगले 6 महीने के दौरान करीब 6 करोड़ लोगों को टीका देने का टारगेट निश्चित किया है. जिसके लिए प्रतिदिन करीब तीन लाख लोगों को टीका लगाने की जरूरत पड़ेगी. तब जाकर यह आंकड़ा 6 महीने में कहीं पूरा हो पाएगा. सरकार के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए आम जनता को भी आगे आना पड़ेगा. बिहार में कोरोना के टीकाकरण में पुरुषों और महिलाओं के बीच काफी अंतर देखा जा रहा है. बिहार में 2 जुलाई तक करीब 74 लाख से अधिक महिलाओं और वही 90 लाख से अधिक पुरुष लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
अन्य खबरें
यूपी में कोरोना की रफ्तार हुई धीमी, पिछले 24 घंटे में केवल 120 नए मामले
कानपुर में बजरंग दल ने अवैध बूचड़खाना पकड़ा, तीन कुंतल मांस मिला, जमकर हंगामा
10वीं और 12वीं की लड़कियों को सौगात, गहलोत सरकार छात्राओं को देगी स्कूटी
नकली सॉल्ट केस में पेशी, दमन कोर्ट में खूब रोईं कानपुर की महिला आरोपी