पटना: वार्ड सदस्य की हत्या, गोली मारकर गला दबाया, गुस्साए ग्रामीणों का प्रदर्शन
- बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं इस हत्या के विरोध में शव को देखते ही गांव के लोग भड़क उठे और सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने सदस्य को गला दबाकर मार डाला. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं इस हत्या के विरोध में शव को देखते ही गांव के लोग भड़क उठे और सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
यह घटना पटना के दुल्हिन बाजार इलाके की है. जहां लीची पुर गांव के निवासी वार्ड सदस्य राम जी शनिवार की देर रात पटना से अनाज बेचकर अपने स्कूटर से गांव लौट रहे थे. जहां पहले से घाट लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया उन पर गोलीबारी कर दी. गोली रामजी के हाथ में लगी और गिर पड़े. वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि गिरते ही अपराधी उस पर टूट पड़े और बुरी तरह पितेई करने के बाद गर्दन घोट कर उसकी हत्या कर दी.
बिहार में जंगलराज ! बेऊर में वकील के मुंशी की गोली मारकर हत्या
बता दें कि, अपराधियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वार्ड सदस्य अनाज बेचकर घर जा रहे थे. उनके शव को देहरी पुल के नीचे फेंककर अपराधी फरार हो गए. मृतक की पहचान वार्ड सचिव रामजी के रूप में हुई है. सुबह लोगों ने उनके शव को देखते ही गांव के लोग भड़क उठे. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पाली मसौड़ी मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
बिहार के मंदिर में सात कुत्तों की दर्दनाक हत्या, मचा बवाल, पोस्टमार्टम की मांग
शराब पार्टी में अचानक दोस्त ने पत्नी को लेकर बोल दी गंदी बात, गोली मारकर हत्या
दुस्साहस! घर में घुसकर चिकेन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम
खौफ में जी रहे बिहार के नवनिर्वाचित मुखिया, पंचायत चुनाव बाद से 6 की हुई हत्या