पटना में अगले 2-3 घंटे में वज्रपात और भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 30th Jun 2020, 12:23 PM IST
  • मौसम विभाग की मानें तो पटना, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में अगले दो-तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
पटना में दो से तीन घंटे में वज्रपात और बारिश की चेतावनी

बिहार में मॉनसून अभी पूरी तरह सक्रिय है। राजधानी पटना समेत राज्य के विभिन्न इलाकों में हर रोज बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो पटना, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद में अगले दो-तीन घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। हालांकि, पटना में धीमी बारिश शुरू भी हो गई है। बारिश होने के बाद पटना का हाल और भी ज्यादा खराब हो सकता है। क्योंकि बीते कुछ दिनों की बारिश में पटना की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिकपटना, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद के दक्षिणी भाग में अगले दो से तीन घंटे में वज्रपात और बारिश होगी। फिलहाल, पटना में बूंदाबांदी शुरू हो गई है। ता दें कि पटना और मुजफ्फरपुर में हर दिन किसी न किसी समय बारिश हो ही जा रही है।

पटना में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हर दिन बारिश हो रही है। बारिश की वजह से पटना की सड़कें पूरी तरह से डूब गई है। सड़कों पर जलजमाव है और लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर अभी फिर बारिश हुई तो राजधानी की हालत और भी ज्यादा खराब हो जाएगी।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें