मौसम का हाल: पटना में आज होगी झमाझम बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट जारी
- बिहार की राजधानी पटना में आज यानी गुरुवार को दोपहर के बाद से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा, राज्य के अधिकतर जिलों में आज बारिश के आसार हैं।

बिहार की राजधानी पटना में आज यानी गुरुवार को दोपहर के बाद से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, पटना के अलावा, राज्य के अधिकतर जिलों में आज बारिश के आसार हैं। मॉनसून बिहार में भागलपुर से होकर गुजर रहा है। पटना में बारिश होने से एक बार फिर पटनावालों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में दोपहर बाद बारिश दर्ज की जा सकती है। पटना समेत कई जगहों पर बिजली चमकने और वज्रपात के भी आसार हैं।
इससे पहले बुधवार की सुबह भी पटना में हल्की बूंदाबांदी हुई थी और मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह के बीच 10.6 मिमी बारिश दर्ज की गई मगर बुधवार को दिन भर धूप खिली रही। पटना में दोपहर में पारा तेजी से ऊपर चढ़ा और यह सामान्य से 2 डिग्री ऊपर चढ़कर 35.6 डिग्री दर्ज किया गया। पटना में आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
अन्य खबरें
पटना एम्स बनेगा कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल, कोरोना से जंग में ऐसी होगी तैयारी…
सावधान! पटना में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 4 मरीजों की मौत, 95 नए पॉजिटिव
कोरोना काल में 'सोना' बन गईं मिट्टी की ईंट, आसमान छू रहे दाम, घर बनाना नहीं आसान
केंद्रीय चयन पर्षद का फैसला, बिहार पुलिस की सिपाही दक्षता परीक्षा स्थगित