पटना में 5 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूटा, जुलाई में 1 दिन में इतना कभी नहीं हुआ
- इस साल बिहार की राजधानी में मॉनसून इस कदर मेहरबान रहा कि पटना में पांच साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया।

इस साल बिहार की राजधानी में मॉनसून इस कदर मेहरबान रहा कि पटना में पांच साल की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। पटना में जुलाई महीने में एक दिन में होने वाली बारिश का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र से मिले आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 71 मिमी बारिश हुई है।
कोरोना काल में बीमार पत्नी को ले भटकते रहे PMCH के डॉक्टर, इलाज बिना हो गई मौत
मौसम विभाग की मानें तो साल 2015 के बाद इतनी मात्रा में जुलाई महीने में किसी एक दिन बारिश नहीं हुई। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2019 में जुलाई महीने में आठ तारीख को 65.4 मिमी बारिश हुई थी। वहीं 2018 में 25 जुलाई को 31.4 मिमी बारिश हुई थी। 2017 में मिमी 10 जुलाई को 68.7 मिमी जबकि 2016 में 29 जुलाई को 45.6 मिमी बारिश हुई थी। पिछले पांच सालों में जुलाई महीने में सबसे ज्यादा बारिश 2015 में रिकॉर्ड की गई थी जब 86.2 मिमी बारिश दर्ज हुई थी।
45 हजार में UP के भदोही में बेची गई पटना की विवाहिता बरामद, आरोपी अब भी फरार
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार को राज्य के अधिकांश जगहों पर हल्की से लेकर तेज बारिश हो सकती है। आज यानी रविवार को शनिवार की तरह ही मौसम का मिजाज होगा। पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, पटना में राज्यभर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई हैं।
अन्य खबरें
45 हजार में UP के भदोही में बेची गई पटना की विवाहिता बरामद, आरोपी अब भी फरार
कोरोना काल में बीमार पत्नी को ले भटकते रहे PMCH के डॉक्टर, इलाज बिना हो गई मौत
कोरोना का कोहराम, पटना में 536 नए पॉजिटिव केस, बिहार में रिकॉर्ड 2803 मामले
कोरोना को होम आइसोलेशन में ऐसे दें मात, पटना स्वास्थ्य विभाग ने दिए निर्देश