पति से नाराज होकर पटना रेलवे स्टेशन को निकली विवाहिता के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार
- परिवार में झगड़े के बाद पटना रेलवे स्टेशन के लिए निकली महिला के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया है. महिला घर से सिपारा ऑटो रिक्शा स्टैंड पहुंची थी जिसके बाद वहां मौजूद चार लोग उसे पटना रेलवे स्टेशन छोड़ने की बात कहकर एक सूनसान जगह ले गए जहां महिला के साथ गैंगरेप किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बाकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं.
पटना. राजधानी पटना में महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय महिला के साथ चार लोगों ने जक्कनपुर पुलिस थाना क्षेत्र के सिपारा में शनिवार रात गैंगरेप किया. महिला परिवार से झगड़े के बाद सिपारा ऑटो रिक्शा स्टैंड पहुंची थी जिसके बाद चार लोगों ने उसे झांसे में लेकर पटना रेलवे स्टेशन छोड़ने की कही थी. आरोपी महिला को एक सुनसान जगह ले गए जहां पर महिला के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया. बलात्कार के बाद महिला को आरोपी पटना स्टेशन छोड़ने के लिए गए जहाँ महिला के शोर मचाने पर रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो आरोपियों को पकड़ लिया और दो अन्य भागने में कामयाब रहे.
पटना में चार लोगों ने इ महिला के साथ हैवानियत को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला परिवार में झगडे के बाद शनिवार देर रात पटना स्टेशन जाने के लिए निकली थी लेकिन जब वो सिपारा के ऑटो रिक्शा स्टैंड पर पहुंची तो वहां मौजूद चार लोगों ने महिला को स्टेशन छोड़ने की बात कर झांसे में ले लिया. लेकिन चारों आरोपी उसे एक सूनसान जगह पर ले गए जहां उसके साथ गैंगरेप किया. गैंगरेप के बाद आरोपी पीड़ित महिला को पटना रेलवे स्टेशन छोड़ने गए लेकिन इस दौरान महिला ने स्टेशन पर पहुंच कर शोर मचा दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया व दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे.
शादी के लिए पुलिस को भी देना होगा निमंत्रण, थाने जाकर देनी होगी आयोजन की जानकारी
दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिएमामले को महिला पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया. पुलिस ने महिला के बयान कके आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. महिला पुलिस स्टेशन प्रभारी के सहचारी ने बताया की महिला के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही 164 बयानों के लिए महिला को न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
अन्य खबरें
पटना हाईकोर्ट में आज से फिजिकल सुनवाई, ई-पास वालों को ही मिलेगी एंट्री
शर्मनाक! पटना में गर्भवती महिला से गैंगरेप, चार बदमाशों ने बनाया हवस का शिकार
पटना के जू में है गैंडों की भरमार, पहुंचा दुनियाभर में दूसरे नंबर पर