पटना में युवक की पिटाई कर लोगों ने अधेड़ महिला से करवाई शादी जानें पूरा मामला
- पटना में लोगों ने पहले तो युवक की खूब पिटाई की फिर जबरदस्ती 42 वर्ष की महिला से उसकी शादी करवा दी.
_1618630963423_1622306466961.jpg)
राजधानी पटना में मसौढ़ी के धनरुआ थाना क्षेत्र में गांव के लोगों ने पहले एक युवक की पिटाई की और फिर लोगों ने जबरदस्ती उसकी शादी एक 42 वर्ष की महिला से करा दी. इस घटना का विडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक को परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर कठिन कार्रवाई की मंग की है. 42 वर्ष की यह महिला चार बच्चों की मां है जिसका पति पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. बताया जा रहा है कि महिला का उक्त युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था जिसकी भनक गांव वालों को लग गई थी.
मेरठ के 12 सीएचसी सेंटरों पर लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, जानें कितनी होगी क्षमता
गांव वालों ने युवक को महिला के साथ पकड़ा उसके बाद सारा मामला सामने आया. गांव वालों ने पहले तो महिला और युवक दोनों की खूब पिटाई की और दोनों को जबरदस्ती मंदिर लेकर चले गए. मंदिर में गांव के सरपंच के सामने दोनों की शादी करवा दी गई.
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
जब इस घटना की सूचना युवक के घरवालों को मिली तो वह गांव के लोगों से गुहार लगाने लगे कि उनके बेटे को छोड़ दिया जाए लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला. अंत में युवक के परिजनों ने पुलिस में इस बात की शिकायत भी दर्ज करवाई लेकिन अब तक इस मामले में कुछ फैसला नहीं हो पाया है.
अन्य खबरें
सारा अली खान के सिजलिंग लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, देखें ग्लैमरस वीडियो
कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को लेकर CM योगी का फैसला, हर माह मिलेंगे चार हजार
कानपुर न्यूज : कोरोना से उबरे, मगर शरीर में हो रहे असर को नहीं रोक पा रही दवाएं