हाय! मोहब्बत, पत्नी की डिमांड पूरी करने को बना चेन स्नैचर, फिर हुआ ये
- पटना के कदमकुआं इलाके में एक महिला की बाली छीनकर भागकर से चोर को लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने पहले उसकी पिटाई की और उसके बाद चोर को पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि पत्नी की डिमांड पूरी करने को वो चोरी करता है और यदि वो यह नहीं करेगा तो पत्नी शादी तोड़ चली जाएगी.
पटना. मोहब्बत यह एक शब्द नहीं है बल्कि कई के लिए उनकी जिदंगी है और इसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. फिर चाहे इसके लिए राज सत्ता छोड़ने की बात रही हो. ऐसा ही एक मामला पटना में सामने आया. जहां एक युवक ने मोहब्बत में अपनी पत्नी की डिमांड पूरी करने के लिए चोरी शुरू कर दी और वो पटना की सड़कों पर चेन और मोबाइल स्नैचर बन घूमने लगा. युवक मंगलवार को एक लोहानीपुर की रहने वाली एक महिला की बाली छीनकर भागने लगा. जिस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सागर को जेल भेज दिया.
डिमांड पूरी न होने पर देती है शादी तोड़ने की धमकी
आरोपी सागर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड स 8 महीने पहले ही शादी की थी. शादी के बाद से लगातार वो कुछ न कुछ डिमांड करती रहती है और डिमांड पूरी न होने पर शादी तोड़ने की धमकी देती है. जिसके चलते मोबाइल, चेन समेत कई चीजों को लूटना शुरू कर दिया. उसने बताया कि उसे इन लूट के सामान से जेवर समेत कई चीजें खरीदकर दीं.
अब पटना से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में करें तेजस ट्रेन का सफर
महिला सुबह अपनी बेटी के साथ गई थी वॉक पर
पीड़िता अपनी बेटी के साथ मॉर्निंग वॉक पर गई थी और सब्जी खरीदकर अपने घर जा रही थी. कदमकुआं के पास टेंपों पर बैठने के दौरान आरोपी सागर ने उसकी बाली छीन ली. इस दौरान पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे आस-पास के लोगों ने भागकर सागर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी और पुलिस ने सागर की तलाशी ली. जिसमें कान की बाली उसके पास से ही बरामद हुई.
अन्य खबरें
अब पटना से दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के किराए में करें तेजस ट्रेन का सफर
पेट्रोल डीजल 25 अगस्त का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर
आज से CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू, तैयारियां पूरी, जानें जरूरी गाइडलाइन