पटना में युवक ने फंदे से लटककर दी जान, लॉकडाउन में आर्थिक तंगी से था परेशान
- कोरोना संकट के बीच राजधानी पटना में आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

कोरोना संकट के बीच राजधानी पटना में आत्महत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पटना में कोरोना लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का सामने कर रहे युवक ने आज यानी गुरुवार सुबह आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की यह झकझोर देने वाली घटना पीरबहोर इलाके की है।
पटनावाले ध्यान दें, कोरोना लॉकडाउन में सुबह व शाम ही खुलेंगी फल-सब्जी की दुकानें
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम राहुल कुमार था और वो पीरबहोर इलाके में अपने दोस्त के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार राहुल सुनार (आभूषण की दुकान) की दुकान पर कारीगरी का काम करता था।
पटना में हैवानियत: कोरोना जांच के लिए PMCH आई लड़की से गार्ड ने किया रेप
पुलिस का मानना है कि पैसों की कमी की वजह से मृतक राहुल ने आत्महत्या की है। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन माह से वह कोई काम नहीं कर रहा था और इस कारण वह आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। हालांकि, पुलिस इसके अलावे भी कई एंगल से मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
अन्य खबरें
पटनावाले ध्यान दें, कोरोना लॉकडाउन में सुबह व शाम ही खुलेंगी फल-सब्जी की दुकानें
पटना में आज से फुल लॉकडाउन, क्या खुले रहेंगे और क्या बंद, पढ़ लें पूरी गाइडलाइन
पटना समेत पूरे बिहार में 2 सप्ताह का कोरोना लॉकडाउन शुरू,31 जुलाई तक हवाखोरी बंद
पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव चार लोगों की मौत, 15 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव