पटना में शराब के नशे में बार डांसर के साथ तमंचे पर डिस्को, फायरिंग में एक की मौत
- पटना में दोस्त की बर्थ डे पार्टी में जाने की कीमत एक युवक ने अपनी जान देकर चुकाई. बार डांसर और शराब के साथ हो रही इस बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली युवक को लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. मृतक के माता-पिता की पहले ही मौत हो गई थी.

पटना. बिहार की नीतीश सरकार शराब बंदी और कानून व्यवस्था को लेकर इतने दावे कर रही है उन सभी दावों की पोल राजधानी के रामकृष्ण नगर की एक घटना के बाद खुल गई. पिपरा इलाके में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई. युवक अपने दोस्त के यहां बर्थ डे पार्टी में गया हुआ. इस दौरान पार्टी में जमकर जाम छलक रहे थे और बार डांसर के ठुमकों के बीच लगातार हर्ष फायरिंग हो रही थी. इसी बीच एक गोली युवक विक्की को लग गई. विक्की के गोली लगते थे आनन-फानन में सभी ने उसको पीएमसीएच अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बचपन में ही नहीं रहे माता-पिता, नाना के पास रहकर हुआ बड़ा
मृतक विक्की के माता पिता बचपन में ही गुजर गए थे. जिसके बाद से वो अपने नाना दयाशंकर के साथ रहता था और यहां ही उसका बचपन बीता और वो बड़ा हुआ.
केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनो को लिया वापस, RJD नेता तेजस्वी ने कहा- अहंकार टूट गया
एक बार वापस आकर दोबारा गया
जानकारी अनुसार, नाना के पड़ोस में रहने वाले नरेश के यहां बर्थ डे पार्टी हो रही थी. विक्की खाना खाकर वापस आ गया था, लेकिन नरेश का बेटा टिंकू फिर उसे वापस ले गया. जहां बार डांसर के साथ डांस करते हुए नशे में धुत युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग में गोली लगने से विक्की की मौत हो गई.
पूर्व विधायक और IAS पर रेप का आरोप, RJD विधायक तेज प्रताप से मिलने पहुंची पीड़िता
मामले की हो रही जांच
पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच उन्होंने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अन्य खबरें
OMG! महिला विधायक का कथित MMS वीडियो इंटरनेट पर लीक, मचा हंगामा
Lunar Eclipse : चंद्र ग्रहण में क्यों रखी जाती है खाने में तुलसी, क्या है इसका महत्व
Lunar Eclipse: चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद करें ये काम, बुरे प्रभाव का नहीं होगा असर
Lunar Eclipse: क्या होता है सूतक ? चंद्र ग्रहण में क्या है इसकी पाबंदियां और प्रभाव