अच्छी खबर: कोलकाता सिटी सेंटर की तर्ज पर होगा पटना का तारामंडल
- तारामंडल नए रूप में जल्द तैयार होगा. तीन से चार महीने बाद काम शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय तारामंडल को डिजिटल करने जा रहा है. अब महज एमओयू की प्रक्रिया होनी रह गई है.

पटना- बिहार का इकलौता तारामंडल कोलकाता सिटी सेंटर की तर्ज पर तैयार होगा. कोलकाता के बाद देश का यह दूसरा तारामंडल होगा. 32 करोड़ की लागत से इसे आधुनिक करने की तैयारी है. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय को इसे तैयार करने के लिए दिया गया है. कैबिनेट से स्वीकृति मिल चुकी है. अब सिर्फ एमओयू होना है. अगले हफ्ते तक संभवतः यह हो जाएगा. इसके बाद विज्ञान संग्रहालय काम शुरू कर देगा. जर्मनी से तारामंडल का उपकरण आएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मॉडल 6.5 होगा. यह आधुनिक मॉडल है. अभी यह मॉडल कोलकाता साइंस सेंटर में डेढ़ साल पहले लगा है. इसमें कई तरह की नई सुविधाएं होंगी. यह थ्री डी के साथ टू डी भी होगा. ऑडियो सिस्टम डिजिटल-डॉल्वी और शो खुद डिजाइन करने की सुविधा होगी. दर्शकों को अंतरिक्ष की पूरी दुनिया साफ-सुथरी के साथ सुंदर-आकर्षक दिखेगी. दर्शकों के लिए तारामंडल बेहद ही आकर्षण का केंद्र बन जायेगा.
वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप
तारामंडल में दर्शक खगोलीय घटनाएं भी देख सकेंगे. नया तारामंडल तैयार होने पर इसकी सुविधा भी साथ में मिलेगी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एक टेलिस्कोप भी खरीद रहा है. तारामंडल में अब तक यह सुविधा नहीं थी. तारामंडल नए स्वरूप में बदलने पर सीटें कम हो जाएंगी. 267 सीटों वाला तारामंडल 200 सीटों का हो जाएगा. तारामंडल डिजिटल होने के बाद टिकट शुल्क दोगुना हो जाएगा. अभी 50 रुपये शुल्क है, जो बढ़कर 100 रुपये के करीब हो जाएगा. स्कूली बच्चों को ग्रुप में रियायत मिलेगी.
अन्य खबरें
मदन सहनी के पक्ष में उतरे जीतनराम मांझी, बोले- मंत्रियों की नहीं सुनते अधिकारी
CBSE 10th Result: दस हजार से ज्यादा फेल छात्र छठे सब्जेक्ट की मदद से होंगे पास
बिहार सरकार में सेक्रेटरी-राज के खिलाफ नीतीश के मंत्री मदन सहनी इस्तीफा देंगे
वैक्सीन ली पर इटली, फ्रांस, जर्मनी समेत 27 देश नहीं जा सकेंगे तेजस्वी, तेजप्रताप