पटना में प्रवासी मजदूरों को रोज़गार देने की योजना, तेजी से बनेंगे जॉब कार्ड
- कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन खास तैयारी कर रहा है. पौधरोपण, पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, वर्मी कंपोस्ट में प्रवासियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का निर्देश दिया गया है.

पटना: कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन खास तैयारी कर रहा है. इसके तहत पटना में जॉब कार्ड जारी करने पर ज़ोर दिया जा रहा है, ताकि योजनाओं पर मस्टररोल जारी कर मजदूरों को रोजगार दिया जाए. पौधरोपण, पशु शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, वर्मी कंपोस्ट में प्रवासियों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का निर्देश दिया गया है.
पटना जिला प्रशासन के मुताबिक गांवों का विकास और प्रवासियों को रोजगार देने के लिए ग्रामीण विकास की कई योजनाओं को मनरेगा के तहत संचालितकिया जाएगा. इसके लिए तेजी से जॉब कार्ड जारी करना होगा.
बिहार में सड़कें तो सुधरीं मगर बढ़ गए हादसे, 33 फीसदी दुर्घटनाओं का कारण ओवरस्पीड
मनरेगा के तहत पौधरोपण अभियान में तेजी लाने की योजना है, ताकि प्रवासी मजदूर गांव में ही पैसा कमा सकें. इस अभियान के तहत साल 2021-22 में कुल 3,90,880 पौधे लगाने की योजना है, जिसमें काष्ठ प्रजाति के 2,27,850 पौधे, फलदार प्रजाति के 1,47,030 पौधे और अन्य प्रजाति के 16,000 पौधे शामिल हैं.
पेट्रोल डीजल 10 जून का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े तेल के दाम
प्रोग्राम पदाधिकारियों को ब्लॉक में पौधरोपण अभियान को गति देने का निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त के स्तर पर मनरेगा संचालित योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग हो रही है.
अन्य खबरें
पटना सर्राफा बाजार में 10 जून को सोना चांदी की कीमतें बदली, मंडी भाव
पटना में शराब माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, दो सिपाहियों की वर्दी फाड़ी
पटना: खूनी हुई फर्जी प्रॉपर्टी डील, दामाद ने बीवी संग मिलकर ससुर की कराई हत्या
पटना में शुरू हुआ 24 घंटे टीकाकरण केंद्र, वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोग, देंखे तस्वीरें