CM नीतीश तय करेंगे मोदी कैबिनेट विस्तार में JDU से कौन बनेगा मंत्री: RCP सिंह
- नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू के शामिल होने की अटकलों के बीच जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब भी केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उसमें JDU शामिल रहेगी.

पटना. सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे की खबरों ने बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी. चर्चा है कि दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू कोटे से मंत्री बनाने पर बातचीत कर सकते हैं. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा है कि जब भी मोदी कैबिनेट का विस्तार होगा, जेडीयू उसमें शामिल रहेगी और इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
आरसीपी सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होने की संख्या पर कोई विवाद नहीं है और समय आने पर आराम से बैठकर बातचीत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हर चीज में फॉर्मूला नहीं होता है. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि संख्या बल की सोच अव्यवहारिक है जिससे रिश्ता में तनाव पैदा होता है. हम लोग भाजपा और जदयू के रिश्ते में तरीके की कटुता या खटास नहीं चाहते हैं.
पटना के गांव में हुई ऐसी शादी जिसमें इंसान नहीं ये बने वर-वधु, पढ़ें
नीतीश कुमार तय करेंगे कौन जाएगा केंद्र
वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल में जो भी पार्टी का सदस्य शामिल होगा उसका नाम सीएम नीतीश तय करेंगे. अपने नाम की चर्चा पर आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके नाम की चर्चा हमेशा होती है लेकिन कौन केंद्र भेजा जाएगा, इसका अधिकार सीएम नीतीश के पास है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी और जेडीयू का संबंध बरसों से है और नेतृत्व में कहीं कोई तनातनी नहीं है. जदयू के केंद्र में शामिल होने से आपसी सामंजस्य और ठीक होगा.
अन्य खबरें
पटना के गांव में हुई ऐसी शादी जिसमें इंसान नहीं ये बने वर-वधु, पढ़ें
पटना सर्राफा बाजार में 21 जून को सोना 10 रुपए फिसला चांदी की स्पीड पर लगा ब्रेक