JDU सांसद ललन सिंह ने अटकलों पर लगाया विराम, बताया क्यों दिल्ली जा रहे CM नीतीश

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 7:03 PM IST
  • बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों को विराम लगाते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी आंखों का इलाज कराने दिल्ली गए हैं.
ललन सिंह ने बताया, आखिर क्यों दिल्ली जा रहे सीएम नीतीश

पटना. बिहार सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर चल रही अटकलबाजी को विराम लगाते हुए जदयू सांसद ललन सिंह ने आखिर बता दिया कि आखिर नीतीश कुमार दिल्ली क्यों जा रहे हैं. ललन सिंह ने बताया कि नीतीश कुमार अपनी निजी यात्रा पर दिल्ली जा रहे हैं. वे दिल्ली में अपनी आंखों का इलाज कराएंगे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की दिल्ली यात्रा का नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल से कोई लेना देना नहीं है.

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और जेडीयू का उसमें शामिल होना अटकलबाजी है और अटकलबाजियों पर राजनीति नहीं होती. जेडीयू सांसद ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार है. किसी का भी पीएम के मंत्रिमंडल विस्तार में हस्तक्षेप नहीं हो सकता है. जब प्रधानमंत्री को लगेगा तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

CM नीतीश तय करेंगे मोदी कैबिनेट विस्तार में JDU से कौन बनेगा मंत्री: RCP सिंह

मालूम हो कि सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे की खबरों के आते ही अटकलबाजी शुरू हो गई हैं. चर्चा है कि दिल्ली में सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान दोनों के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने पर बातचीत की जा सकती है. 

हालांकि, जेडीयू सांसद के बयान ने इस अटकल पर विराम लगा दिया है. दूसरी ओर जदयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा है कि अगर मोदी कैबिनेट का विस्तार होता तो उसमें जेडीयू कोटे से जो कोई भी मंत्री बनेगा उसका फैसला सीएम नीतीश करेंगे.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें