PM नरेंद्र मोदी का फैसला- कोरोना काल में CBSE बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2021 रद्द
- कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की सीबीएसई 12वीं बोर्ड इंटर एग्जाम को रद्द करने के फैसला किया है.

पटना. कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. यानी कोविड 19 के चलते इस बार इंटर एग्जाम 2021 नहीं देंगे. कोरोना के दूसरी लहर के प्रभाव को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से बोर्ड एग्जाम के आयोजित या रद्द होने की चर्चा चल रहीं थी. वहीं छात्र, उनके परिजन और शिक्षक भी इस बात को लेकर चिंतित थे. बैठक में फैसला लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह फैसला बच्चों के हित में लिया गया है.
गौरतलब है कि 12वीं के छात्रों के रिजल्ट को लेकर सीबीएसई को कुछ समय के अंदर ही रूपरेखा तैयार करनी होगी. पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि कोरोना की वजह से इस साल के एकडमिक कैलेंडर पर असर पड़ा है और ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्र, उनके परिवार और टीचरों को तनाव है जिसे खत्म करना जरूरी है.
अर्थव्यवस्था में आपदा और आपदा में अवसर मोदी का मास्टरस्ट्रोक है: प्रियंका गांधी
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे छात्रों की सेहत और सुरक्षा ही सबसे जरूरी है और इसको लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसे संकट और तनावभरे समय में छात्रों को परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए.
बिहार में ये समिति चलाएगी पंचायत व्यवस्था, नहीं बढ़ेगा प्रतिनिधियों का कार्यकाल
अन्य खबरें
बिहार में ये समिति चलाएगी पंचायत व्यवस्था, नहीं बढ़ेगा प्रतिनिधियों का कार्यकाल
पटना में मौसम बिगड़ा, धूलभरी तेज आंधी-तूफान, दिन में छाया अंधेरा
नीतीश सरकार आज कैबिनेट मीटिंग में ले सकती है पंचायत चुनाव को लेकर अहम फैसला