अब Aadhaar से जुड़ेगा Voter ID, घर बैठें ऐसे करे Link, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
- भारत के चुनावों में फर्जी वोट डालने की शिकायत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का फैसला किया है. वैसे तो वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के कई प्रोसेस है. लेकिन घर बैठे आसान तरीके से वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें, आइए स्टेप बाय स्टेप इसके प्रोसेस को समझते हैं.

पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अनुमति दे दी है. ये फैसला भारत के चुनावों में फर्जी वोट डालने की शिकायत के बाद लिया गया है. यह प्रस्ताव चुनाव आयोग की तरफ से दिया गया था. मोदी सरकार ने इसके लिए न्यू इलेक्शन लॉ अमेंडमेंट बिल 2021 भी लेकर आई है. जिसके तहत वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. वहीं इससे दो वोटर आईडी कार्ड रखने जैसे फर्जीवाड़े नहीं हो सकेंगे. अब सवाल यह है कि घर बैठे वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं. वैसे तो वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के कई प्रोसेस है. लेकिन आइए आसान तरीके से इसे समझने की कोशिश करते हैं.
आधार से लिंक करें वोटर आईडी, स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
1. आधार कार्ड से वोटर आईडी को लिंक करने के लिए सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल पर जाना होगा जिसका वेबसाइट है https://voteportal.eci.gov.in.
2. इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या वोटर आईडी नंबर का उपयोग कर लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपको अपना पासवर्ड डालना होगा.
3. इसी पेज पर आपको राज्य, जिला सहित अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भी साझा करनी होगी.
4. जानकारी भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है. अगर जानकारी का मिलान सरकारी डेटा से हो जाएगा तो स्क्रीन पर फीड आधार नंबर पर क्लिक करना होगा.
5. इसके बाद एक नया पीस खुलेगा जहां आपको आधार कार्ड पर लिखे नाम सहित सभी जानकारी देनी होगी.
6. जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा कि आपका वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो गया है. साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन सफल रहा.
खुशखबरी: बिहार के हर जिले में सस्ते इलाज के लिए IMA खोलेगा अस्पताल
SMS से भी कर सकते हैं लिंक
बता दें कि आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए आप एसएमएस का भी सहारा ले सकते हैं एसएमएस के जरिए लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में <वोटर आईडी नंबर> <आधार नंबर> टाइप करें और इसे 166 या 51969 नंबर पर भेज दें.
मोहम्मद निज़ाम से बना पंकज तिवारी, लड़कियों से करवाता था ये काम
फोन के जरिए भी कर सकते हैं लिंक
आपको बता दें कि आधार कार्ड को वोटर आईडी से जोड़ने के लिए फोन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इसके लिए आपको वर्किंग डे में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच 1950 पर डायल करना होगा और वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार कार्ड की सभी जानकारी साझा करनी होगी. कुछ देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज आएगा.
अन्य खबरें
लखनऊ जिला प्रशासन ने शुरू किया विशेष अभियान, वोटर लिस्ट से जुड़कर लगवाएं कोरोना टीका
देहरादून : निर्वाचन आयोग का फैसला, वोटर लिस्ट से जुड़े सभी काम होंगे फ्री
बिहार पंचायत चुनाव: बायोमेट्रिक में अंगूठा का निशान देने के बाद वोटर के खाते से पैसा गायब