पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बरसी पर PM मोदी ने लिखी भावुक चिट्ठी

Ankul Kaushik, Last updated: Sun, 12th Sep 2021, 11:56 AM IST
  • लोजपा के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की पहली बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा कि राजनैतिक लोगों को रामविलास पासवान से सीख लेनी चाहिए. वहीं पीएम मोदी की इस चिट्ठी पर बेटे चिराग पासवान ने आभार जताया है.
पीएम मोदी ने रामविलास पासवान की बरसी पर लिखी भावुक चिट्ठी (फाइल फोटो)

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की आज 12 सितंबर को पहली बरसी है. दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार में पहली बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के लिए चिराग ने पीएम मोदी और चाचा पशुपति पारस समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात चिराग पासवान से फोन पर बात की और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए एक चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी को लेकर रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान ने ट्विटर पर इस चिट्ठी को शेयर करके पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में रामविलास पासवान को महान सपूत, बिहार का गौरव व सामाजिक न्याय का मसीहा कहा.

चिराग ने इस चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा- पिता जी के बरसी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का संदेश प्राप्त हुआ है सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान की आज 12 सितंबर को पहली बरसी है. दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने बिहार में पहली बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के लिए चिराग ने पीएम मोदी और चाचा पशुपति पारस समेत तमाम नेताओं को आमंत्रित किया था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देर रात चिराग पासवान से फोन पर बात की और रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देते हुए एक चिट्ठी भी लिखी. इस चिट्ठी को लेकर रामविलास पासवान के बेटे और लोजपा नेता चिराग पासवान ने ट्विटर पर इस चिट्ठी को शेयर करके पीएम मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है. पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में रामविलास पासवान को महान सपूत, बिहार का गौरव व सामाजिक न्याय का मसीहा कहा.

चिराग ने इस चिट्ठी को शेयर करते हुए लिखा- पिता जी के बरसी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी का संदेश प्राप्त हुआ है सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे.

|#+|

बिहार में रामविलास पासवान की बरसी में शामिल होंगे कई केंद्रीय मंत्री व शीर्ष के नेता, भाई पारस भी पटना पहुंचे

पीएम मोदी ने इस चिट्ठी में लिखा कि जो युवा राजनीति में जाना चाहते हैं या राजनीति के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं, उनके लिए रामविलास पासवान का जीवन उन्हें बहुत कुछ सिखा सकता है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीतिक पार्टी के बावजूद सभी नेताओं के साथ अच्छे संबंध बनाए रखा और उनके चेहरे पर एक सर्वव्यापी मुस्कान बनाए रखी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें