पटना संत जेवियर्स कॉलेज में लड़की की रैगिंग केस में पुलिस ने मांगी जांच रिपोर्ट

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Mar 2021, 9:08 PM IST
  • बिहार राजधानी पटना के दीघा में स्थित संत जेवियर कॉलेज की छात्रा के साथ हुई रैगिंग की रिपोर्ट बिहार पुलिस ने एंटी रैगिंग कमेटी से मांगी है. वही इस रिपोर्ट के आधार पर ही आरोपित छात्राओं के ऊपर कार्रवाई किया जाएगा.
पटना सेंट जेवियर्स कॉलेज में लड़की की रैगिंग केस में पुलिस ने मांगी जांच रिपोर्ट

पटना. पटना के दीघा में स्थित संत जेवियर कॉलेज की एक छात्रा साथ उसके हॉस्टल में रैगिंग की गई थी. जिसके बाद छात्रा ने इसकी शिकायत एंटी रैगिंग कमेटी से की थी. इसके साथ ही छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की थी. जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने एंटी रैगिंग कमेटी से उसकी रिपोर्ट मांगी है. जिसे एंटी रैगिंग कमेटी को पुलिस को 24 घंटे के अंदर सौपनी होगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. वही इस रिपोर्ट के आधार पर ही रैगिंग करने वाले छात्राओं के ऊपर केस दर्ज किया जाएगा या नहीं इसका निर्णय होगा.

संत जेवियर्स कॉलेज के बीसीए पार्ट वन (मैनेजमेंट) में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मंगलवार को अपने साथ रैगिंग होने का आरोप लगाया था. जो उसके हॉस्टल फेयर फील्ड कॉलोनी स्थित हॉस्टल फॉर वीमेन मी४ हुई थी. जिसके बाद पीड़िता ने हॉस्टल के एक दर्जन छात्राओं के ऊपर रैगिंग का आरोप लगाया था.

बिहार सरकार में भाजपा बड़ा भाई लेकिन कामकाज में नहीं दिख रहा BJP का असरः डिप्टी CM

क्या हुआ था रैगिंग में लड़की के साथ

छात्रा का आरोप है कि जिस दिन से वह हॉस्टल में रहने आई थी उसी समय उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था. सीनियर छात्राएं उससे कपड़ें धुलवाने और भी कई अन्य कार्यों को करने के लिए कहती थीं. जब छात्रा ने मना किया तो सीनियर छात्राओं ने उसे प्रताड़ना देनी शुरू कर दी. यहां तक की छात्रा को चेहरे पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की भी धमकी दी गई.

बिहार सरकार में भाजपा बड़ा भाई लेकिन कामकाज में नहीं दिख रहा BJP का असरः डिप्टी CM

छात्रा का आरोप है कि बीते 8 मार्च को उसे बंधक बना लिया गया. उसने हॉस्टल की वार्डन से शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. उसके परिवार के लोगों से भी उसे नहीं मिलने दिया गया. उल्टा वार्डन उसे बर्बाद करने की धमकी देना शुरू कर दिया.

कॉलेज ने रैगिंग की बात को नकारा

वहीं संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ने रैगिंग की बात को पूरी तरह नकार दिया है. प्रेस नोट जारी करते हुए कॉलेज की ओर से कहा गया कि यह घटना उसके परिसर में नहीं हुई थी. कथित घटना के बारे में कॉलेज एंटी-रैगिंग सेल, शिकायत सेल या किसी दूसरी उपयुक्त फोरम के पास कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई थी. कॉलेज प्रशासन के अनुसार, जहां यह घटना हुई है वह कॉलेज परिसर में नहीं है. उस हॉस्टल में हमारी छात्राओं के साथ कुछ अन्य कॉलेजों की छात्राएं भी रहती हैं.

बिहार पंचायत चुनाव की तारीख का आगे बढ़ना तय, जानें इलेक्शन में देरी की वजह

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें