पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पटना कॉलेज में हुए बवाल का मास्टमाइंड गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Wed, 17th Mar 2021, 12:22 PM IST
  • जिले की पीरबहोर थाने की पुलिस ने बीते 25 फरवरी को पटना कॉलेज मैदान में हुए झगड़े और बवाल के मुख्य आरोपी छात्र नेता उमर फारुक को गिरफ्तार कर लिया है.
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. जिले की पीरबहोर थाने की पुलिस ने बीते 25 फरवरी को पटना कॉलेज मैदान में हुए झगड़े और बवाल के मुख्य आरोपी छात्र नेता उमर फारुक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य उपद्रवियों की तलाश जारी है. पुलिस फारुक से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें कि बीते 25 फरवरी 2021 को पटना कॉलेज के मैदान में इकबाल और नदवी छात्रावास के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान दोनों छात्रावास के छात्रों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थरबाजी की थी. बवाल की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय के टीओपी प्रभारी दरोगा सुशील कुमार वर्मा भी इस बवाल के दौरान घायल हो गए. जिसके बाद 7 छात्रों पर नामजद और साथ ही 50 से अधिक अज्ञात उपद्रवियों पर पुलिस के बयान पर FIR दर्ज की गई थी.

नीतीश सरकार के निर्देश के बावजूद दागी पुलिस अफसर बनीं थानेदार, जानें मामला

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि छात्र नेता उमर फारुक इस बवाल का मास्टरमाइंड है. जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर फारुक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी छात्र को जेल भेजा जाएगा. बवाल में शामिल कई उपद्रवियों की पुलिस तलाश कर रही है.

तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला-मंत्री के भाई अरेस्ट नहीं, CM हमारी मांग पर चुप

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें