रेप आरोपी से मोबाइल पर बात करने पर थानेदार सस्पेंड, ऑडियो वायरल के बाद जांच शुरू

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Feb 2021, 5:04 PM IST
  • बलात्कार के आरोपी से मोबाइल पर बात करने पर थानेदार का निलंबन कर दिया गया है. निलंबन के बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं. पिछले दिनों ऑडियो वायरल हो गई जिसमें आरोपी और थानेदार के बीच बातचीत हो रही थी. ऑडियो सुनने बाद पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की है.
बलात्कार के आरोपी से मोबाइल पर बात करने पर थानेदार का निलंबन कर दिया गया है.

पटना.  पटना में बलात्कार के आरोपी से मोबाइल पर बात करने पर थानेदार का निलंबन कर दिया गया है. निलंबन के बाद पुलिस मुख्यालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं. पिछले दिनों ऑडियो वायरल हो गई जिसमें आरोपी और थानेदार के बीच बातचीत हो रही थी. ऑडियो सुनने बाद पुलिस मुख्यालय ने कार्रवाई की है. इससे पहले दो फरवरी को महिला ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. 

मामले में मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर के थानेदार संजीव कुमार रंजन का मुख्यालय ने निलंबन किया है. साथ ही जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय का मानना है कि थानेदार ने मामले की जांच को लेकर काफी लापरवाही दिखाई है और उनका कार्य कर्तव्य के विरूद्ध है. जांच के दौरान उनके खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.  

सांसद निधि के पैसों के फर्जीवाड़े का मामला, बैंक के GM के शामिल होने की संभावना

बता दें की बलात्कार मामले में 21 जनवरी 2021 को मोतिहारी के कुंडवाचैनपुर थाने क्षेत्र में एक लड़की के साथ बलात्कार किया और हत्या कर दी. दो फरवरी को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. नेपाल के रहने वाले युवक के बयान को आधार बनाते हुए 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामले में चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला केस दर्ज किया. अन्य पर सबूत मिटाने का मामला दर्ज है.

सीएम नीतीश कुमार ने किया PMCH के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें