पटना के BN कॉलेज हॉस्टल में पुलिस की रेड, 100 से ज़्यादा जवानों ने बोला धावा

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 12:28 AM IST
  • बताया जा रहा है कि 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने एक साथ कॉलेज के छात्रावास में धावा बोला. अवैध कब्जे और सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस ने छापेमारी की थी.
पटना के BN कॉलेज हॉस्टल में पुलिस की रेड, 100 से ज्यादा जवानों ने बोला धावा

पटना: बिहार के राजधानी शहर पटना के बिहार नेशनल कॉलेज (बीएन कॉलेज) के छात्रावास में बुधवार की रात पुलिस ने अचानक दस्तक दी. छात्र अभी कुछ समझ पाते कि करीब 100 पुलिस कर्मियों के साथ पटना पुलिस ने रेड की करवाई शुरू कर दी. पुलिस के पहुंचते ही कई छात्र फरार हो गए साथ ही साथ पूरे छात्रावास में हंगामा मच गया. पुलिस ने बताया कि फरार होने वाले छात्र अवैध रूप से छात्रावास में रह रहे थे.जो पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए. 

छात्रावास में अवैध कब्जा और सरस्वती पूजा को लेकर छापेमारी की गई थी. रेड में गए पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीएन कॉलेज छात्रावास के बाबत बीएन कॉलेज छात्रावास प्रशासन की और से छात्रावास में बीएन कॉलेज के कुछ पुराने और कुछ बाहरी छात्रों द्वारा होस्टल में अवैध कब्जे की शिकायत मिल रही थी. जो ना तो कॉलेज प्रशासन की सुन रहे थे और ना ही वहां रह रहे कॉलेज छात्रों की. हॉस्टल का कमरा खाली करने कहने पर ये छात्र उल्टा प्रशासन और छात्रों को धमकाते थे.

रूपेश सिंह मर्डर: एंगल ठेका से बंदूक लाइसेंस तक उछला, केस निकला रोड रेज बदले का

साथ ही साथ ये छात्र सरस्वती पुजा के नाम पर लोगो से जबरन डरा-धमका कर चंदा वसूल कर रहे थे. जिससे तंग आ कर इस विषय की सूचना पुलिस को दी गई. जिस कारण छात्रावास में पुलिसिया कार्रवाई की गई ताकि छात्रावास का माहौल शांत बना रहे और वहां रह रहे कॉलेज के तात्कालिन छात्रों को पढ़ाई करने में कोई परेशानी ना आए. साथ ही कॉलेज में नए आए छात्रों को कमरा मिल सके. फिलहाल रेड के बाद हॉस्टल का माहौल शांत है. अवैध रह रहे छात्रों के कमरे को खाली कर लॉक कर दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें