रूपेश हत्याकांड के चौथे आरोपी की तलाश में पुलिस ने की छापेमारी,संपत्ति होगी जब्त

पटना. राजधानी के चर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में पुलिस अभी तक चौथे आरोपी मोहम्मद बऊआ को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. उसे अरेस्ट करने के लिए सोमवार को पुलिस ने पटना सिटी में छापेमारी की लेकिन इसमें पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बऊआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की तैयारी भी कर रही है. इश्तेहार का आदेश मिलने के बाद उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी.
आपको बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी मोहम्मद बऊआ पटना सिटी इलाके में ही छुपा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में जल्द ही चार्जशीट दायर करेगी. पुलिस के पास पकड़े गए आरोपी ऋतुराज, सौरव और पुष्कर के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इसके जरिए पुलिस ने चार्जशीट दायर करने की पूरी तैयारी कर ली है.
युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर बड़ा हमला
जानकारी के अनुसार इस मामले में रोडरेज के अलावा कोई और अन्य कारण सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि इस मामले का स्पीड ट्रायल होगा ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके. अभी हाल ही में पुलिस ने सौरव और पुष्कर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान दोनों ने बऊआ के कई ठिकानों का खुलासा किया था. शास्त्री नगर थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि बऊआ की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बऊआ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए भी प्रयासरत है. पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद इश्तेहार के लिए आवेदन दे दिया है.इश्तेहार का आदेश भी पुलिस को 1-2 दिन में मिल सकता है. इसके बाद उसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की जाएगी.
अन्य खबरें
युवाओं को नौकरी देने के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का बिहार सरकार पर बड़ा हमला
नशे में धुत हंगामा कर रहा युवक गिरफ्तार, अब अपनी ही जान बचाने को भाग रही पुलिस
पटना सर्राफा बाजार में सोना 40 व चांदी 300 रुपए बढ़ी, आज का मंडी भाव