बिहार के सभी पेट्रोल पम्पों और शो-रूम में मार्च तक खुलेंगे प्रदूषण जांच केंद्र

Smart News Team, Last updated: Sun, 24th Jan 2021, 10:56 AM IST
  • पटना के सभी पेट्रोल पंप और गाड़ियों के शोरूम पर मार्च तक प्रदूषण केंद्र खोले जाएगा. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा, अभी राज्य के कई प्रखंडों में पॉल्यूशन जांच केंद्र नही है. राज्य सरकार चाहती है कि वाहन चालकों को प्रदूषण जांच के लिए किसी तरह की परेशानी न हो.
राज्य के सभी प्रखंडों में होगा प्रदूषण जांच केंद्र.( प्रतीकात्मक तस्वीर )

पटना: राज्य के सभी पेट्रोल पंप और गाड़ियों के शो-रूम पर जल्द ही प्रदूषण जांच केंद्र खोलें जाएगें. राज्य सरकार मार्च तक इस निर्णय पर अमल करने का विचार कर रही है. शनिवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिया है, कि परिवहन अधिकारी राज्य के सभी पेट्रोल पंप और शो-रूम पर प्रदूषण केंद्र खोलने की योजना को सुनिश्चित करे. परिवहन सचिव ने कहा, कि राज्य में अधिक प्रदूषण जांच केंद्र खोलने का मकसद यह है कि वाहन चालकों को पॉल्यूशन जांच में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.

परिवहन सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि जांच केंद्र खुलने से लोगों को रोजगार मिलेगा. परिवहन विभाग ने सभी डीटीओ, एमवीआई को कहा है कि अभी भी कई प्रखंडों में पॉल्यूशन जांच केंद्र के सुविधा नहीं है. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वाहन मालिकों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रखंड़ों में जांच केंद्र जरुर होना चाहिए.

पटना एम्स में हेल्थ वर्कर संग कोरोना मरीज ने केक काटकर मनाई शादी की सालगिरह

आवेदन शुल्क में की कटौती

राज्य में अधिक से अधिक प्रदूषण जांच केंद्र खुल सके. इसके लिए राज्य सरकार ने लाइसेंस लेने, नवीकरण, और आवेदन सहित अन्य शुल्क में कमी कर दी है. साथ ही अब वाहन प्रदूषण केंद्र का लाइसेंस आसानी से रिन्यूअल हो सकेगा.

- प्रदूषण जांच केंद्र की लाइसेंस के लिए फीस- पहले 12000 अब- 5000

- लाइसेंस का नवीकरण कराने की फीस- पहले 12000 अब- 5000

- प्रदूषण जांच केंद्र के लाइसेंस जारी/नवीकरण कराने की फीस- अब 1000

पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विस्तारा विमान से टकराया पक्षी

दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे बिहार सैन्य पुलिस के जवान, CISF देगी ट्रेनिंग

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें