मोकामा रेलवे स्टेशन पर गर्भवती पत्नी दर्द से कराहने लगी, तो पति ने किया ये काम

Nawab Ali, Last updated: Wed, 3rd Nov 2021, 9:35 AM IST
  • बिहार के मोकामा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सक्रियता के कारण गर्भवती महिला को अचानक दर्द होने पर रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.  
मोकामा रेलवे स्टेशन पर महिला रेल अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है. फोटो सोशल मीडिया

पटना. सोमवार को मोकामा रेलवे स्टेशन पर पति-पत्नी ट्रेन का इंतेजार कर रहे थे. इसी दौरान गर्भवती पत्नी अचानक दर्द से कराहने के लगी तो पति ने आरपीएफ पोस्ट पर जाकर पत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी दी जिसके बाद आरपीएफ ने सक्रियता दिखाते हुए महिला को रेल अस्पताल में भर्ती कराया. महिला ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी रेलवे कर्मियों के चेहरे खुशी से झूम उठे. जानकारी के अनुसार दंपत्ति शेखुपुरा जिले के रहने वाले हैं.

बिहार के शेखुपुरा जिला क्षेत्र के कुशेरी गांव के रहने वाले रुदल कुमार अपनी गर्भवती पत्नी पिंकी के साथ मोकामा रेलवे स्टेशन से बंडेल जा रहे थे. दोनों पति-पत्नी स्टेशन पर ट्रेन का इंतेजार करने लगे इतने में अचानक ही महिला को दर्द उठने लगा. महिला गर्भवती होने के कारण दर्द से कराह रही थी ऐसे में जब पति को कुछ नहीं सूझा तो उसने आरपीएफ पोस्ट पर जाकर पत्नी के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने गर्भवती महिला को रेल अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में महिला ने कुछ ही समय बाद एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है.

बिहार में चौंकाने वाले आंकड़ें! लड़कों से ज्यादा लड़कियां चबाती हैं तंबाकू

आरपीएफ प्रभारी ऋषिकेश मीना ने बताया कि सूचना मिलने के बाद ही तुरंत रेल अस्पताल के कर्मचारी को भेजकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका कहना है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. रेल प्रशासन की सक्रियता की हर कोई तारीफ कर रहा है.  

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें