बेऊर जेल में कैदी ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
- बेऊर जेल के बाथरूम में बंदी ने अपने गमछे से फंदा बना कर आत्महत्या करने की कोशिश की. बंदी मंतोष को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
_1615869527200_1620459696889.jpg)
पटना। बिहार के पटना में स्थित बेऊर जेल में एक बंदी ने फंदा लगा कर खुदकुशी करने की कोशिश की. गश्त कर रहे जेल के अधिकारियों ने उसे गमछे से लटकता पाया जिसके बंदी को नीचे उतारा गया. उसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में भर्ती हुए कैदी की पहचान 25 वर्षीय मंतोष कुमार के रूप में हुई है. बंदी मंतोष कुमार बिहार के छपरा में स्थित रानी तालाब क्षेत्र का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार मंतोष कुमार को 11 जुलाई 2020 को दानापुर से बेऊर जेल भेजा गया था.
एंबुलेंस ने पटना से मधुबनी के लिए मांगे 25 हजार रुपए, मालिक पर FIR दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक बंदी मंतोष कुमार ने बेऊर जेल के बाथरूम में अपने गमछे से फंदा बना कर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसी दौरान जेल में घूम रहे गश्ती दल ने मंतोष को फंदे से लटकता पाया. कैदी मंतोष को फौरन ही फंदे से उतारा गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे आनन फानन में पीएमसीएच अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. जेल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है.
पटना: लॉकडाउन में लूट को तैयार थे हथियार बंद अपराधी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
अन्य खबरें
Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 8 मई को रोजा इफ्तार टाइम