बीएड में लेना है दाखिला तो जल्दी करा लें काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
- बिहार के बीएड कॉलेजों में काउंसिलिंग के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी.

पटना. बिहार के बीएड कॉलेजों में काउंसिलिंग के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. नोडल विश्वविद्यालय ललित नारायण मिथिला विवि की ओर से रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया जारी कर दी है. बीएड सत्र 2021- 23 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए छात्र काउंसलिंग के लिए की जाने वाली रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
छात्रों को ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन
बीएड सत्र 2021- 23 में सफल हुए छात्र काउंसलिंग के लिए की जाने वाली रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2021-23 के दाखिले की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी. बीएड की प्रवेश परीक्षा में पास हुए विद्यार्थी www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग और कॉलेजों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
अब SMS से भी हो सकेगा SBI क्रेडिट कार्ड ब्लॉक, देखें फुल डिटेल्स
क्या कहते हैं राज्य के नोडल पदाधिकारी
राज्य के नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार मेहता बताते हैं कि राज्य भर में 13 विश्वविद्यालय और उसके अंतर्गत 340 बीएड कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि 340 बीएड कॉलेजों में 36,800 सीट नामांकन के लिए उपलब्ध है. राज्य भर में 7 सरकारी कॉलेज, 29 कांस्टीट्यूएंट, 304 प्राइवेट, 23 अल्पसंख्याक, 8 महिला और एक पुरुष कॉलेजों में दाखिला ली जानी है. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर को वेबसाइट पर अभ्यर्थियों को आवंटित की गई कॉलेजों का नाम जारी कर दिया जाएगा. 19 सितंबर से 25 सितंबर के बीच अभ्यार्थी बताए गए कॉलेजों में सत्यापन के लिए जा सकते हैं. काउंसलिंग के समय छात्रों को तीन हजार रूपये ऑनलाइन मोड में जमा करने होंगे.
अन्य खबरें
सर्राफा बाजार 31 अगस्त का भाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में ऐसे बदले सोने-चांदी के रेट
लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के बावजूद शहर में खुले रहे बार, प्रशासन ने 'माय बार' को किया सील
अब 1000 के करीब पहुंचे LPG सिलेंडर के दाम, जानें अपने शहर में गैस के नया रेट