पटना: पाटलिपुत्र अंचल में अस्थाई कूड़ा पॉइंट पर मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
- पटना के पाटलिपुत्र अंचल में स्थानीय लोग कूड़े की बदबू और गंदगी से परेशान है. लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर नगर निगम का विरोध प्रर्दशन किया है. लोगों ने कहा है कि यदि नगर कूड़े जल्द से जल्द नहीं हटाता है तो आंदोलन किया जाएगा.

पटना: पटना के पाटलिपुत्र अंचल में अस्थाई कूड़ा पॉइंट बनाये जाने से परेशान लोगों ने मानव श्रृख्ला बनाकर इसका विरोध किया है. लोगों का कहना है इलाके में कूड़ा स्थल होने से आस पास के लोगो का जीना मुश्किल हो गया है. गंदगी से अब तक कई लोग बीमार हो चुके है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नगर निगम ने जल्द से जल्द ये कूड़ा नही उठाया, तो आंदोलन किया जाएगा.
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, शहर में छह अंचल है. सभी क्षेत्रों के अंचलों में अपने अपने क्षेत्र का कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन बनाना है. जहाँ गीला और सूखा कचरे को अलग कर वैज्ञानिक तरीके से निपटारा करना है. लेकिन पाटलिपुत्र अंचल में अभी तक स्थाई ट्रांसफर स्टेशन नही बन पाया है. और कूड़े को अस्थाई तौर पर एक जगह इकठ्ठा करा जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

PM सम्मान निधि राशि वापस करने के लिए किसानों को आ रहे पत्र और SMS, विभाग ने किया मना, जानें क्यों
मामले में निगम के पदाधिकारियों का कहना है कि पाटलिपुत्र अंचल में पानी टंकी के पास अस्थाई रूप से कूड़ा रखा जा रहा है जल्द ही स्थाई जगह पर शिफ्ट किया जाएगा. स्थानीय लोग यहां तक दावा कर रहे है कि गंदगी और बदबू से एक दो लोगों की मौत भी हो चुकी है.
पटना: भाजपा ने साधा राजद पर निशाना,कहा 2 सीएम बने लेकिन एक कॉलेज नहीं बना पाए
पटना के DM और SSP पर अदालत ने लगाया 5-5 हजार रुपए का जुर्माना, जानें क्या है मामला
अन्य खबरें
युवती को अगवा कर चलती कार में दुष्कर्म, वीडियो वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पटना के 207 वार्ड शहरी क्षेत्रों में शामिल, नहीं होगा पंचायत चुनाव
पटना: भाजपा ने साधा राजद पर निशाना,कहा 2 सीएम बने लेकिन एक कॉलेज नहीं बना पाए