PNB के मैनेजर पर फर्जीवाड़े का आरोप, ग्राहकों के खाते से निकालता था पैसे, अरेस्ट
- पटना के धनरुआ थाने की पुलिस की मदद से यूपी पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर को फर्जीवाड़े के आरोपे में अरेस्ट किया है. आरोप है कि पीएनबी के गोरखपुर स्थित ब्रांच में काम करने के दौरान मैनेजर फर्जी तरीके से ग्राहकों के पैसे निकालता था.

पटना. सोमवार को पटना के धनरुआ बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर रजनीश कुमार को यूपी पुलिस ने फर्जीवाड़ा के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में धनरुआ पुलिस ने यूपी पुलिस की मदद की. ब्रांच मैनेजर के गिरफ्तारी के बाद बैंक का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. बैंक मैनेजर नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के निगराईन गांव के निवासी हैं. ब्रांच मैनेजर के खिलाफ खाताधारकों के पैसे गबन करने का आरोप था. बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए वारंट करीब छह महीने पहले ही निकल चुकी थी. फिलहाल यूपी पुलिस ब्रांच मैनेजर रजनीश कुमार को गोरखपुर लेकर चली गई है.
रजनीश कुमार पर आरोप है कि गोरखपुर के अकौना ब्रांच में मैनेजर पद पर रहते हुए उन्होंने फर्जी तरीके से ग्राहकों का पैसा निकाला है. इस मामले को लेकर गोरखपुर के अकौना थाना में रजनीश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज था. बैंक के ऑडिट के दौरान ये मामला पकड़ में आया कि ब्रांच के कई खाताधारकों के खाते से हर महीने तीन से चार हजार की निकासी फर्जी तरीके से की गई है. खाताधारक इस निकासी से अनजान थे. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार ये निकासी बैंक मैनेजर की देखरेख में होती थी. गोरखपुर के अकौना थाना में मामला दर्ज होने के बाद केस को पटना के धनरुआ थाना में कर दिया गया. गोरखपुर पुलिस ने कई बार बैंक मैनेजर को लिखित सूचना भेजकर थाना में उपस्थित होने को कहा लेकिन ब्रांच मैनेजर रजनीश उपस्थित नहीं हुए. रजनीश कुमार के खिलाफ करीब 20 लाख रुपये से भी ज्यादा गबन करने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक ब्रांच मैनेजर का एक गिरोह सक्रिय है जो खाताधारकों के खाते से फर्जीवाड़ा कर पैसे निकलता है.
पीएम किसान सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मृत किसान भी ले रहे इस योजना का लाभ!
ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस को कई बड़े अफसरों के फोन आने लगे. साथ ही धनरुआ थाना पुलिस से भी पैरवी करने को कहा जाने लगा. यूपी पुलिस वक्त के नजाकत को समझते हुए जल्दबाजी में कागजी प्रक्रिया पूरी कर के ब्रांच मैनेजर को यूपी लेकर चली गई.
अन्य खबरें
जल्दी निपटा लें जरूरी काम, अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की फुल लिस्ट
बिहार में पंचायत सरकार भवनों में खुलेंगी बैंक शाखाएं, डिप्टी सीएम के निर्देश
मनरेगा के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने गया मजदूर, पता चला वो तो पहले से करोड़पति है