नीतीश सरकार पेड़ों को करेगी डिजिटल, QR कोड को स्कैन कर मिलेगी पौधों की जानकारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 11:06 AM IST
  • बिहार की नीतीश सरकार अब पेड़ों को भी डिजिटल करने जा रही है. बिहार की राजधानी पटना के 72 पार्कों में पेड़ों पर क्यूआर कोड़ लगेगा जिससे हर पौधे की जानकारी आप फोन में पा सकते हैं.
पटना के पार्कों में पेड़ों पर लगेगा क्यूआर कोड़

पटना. बिहार की राजधानी के 72 पार्कों में लगे सैकड़ों प्रजातियों के पेड़-पौधों के बारे में अब पूरी जानकारी पलक झपकते मिल जाएगी. पटना पार्क प्रमंडल ने पार्कों के सभी पौधों पर क्यूआर कोड लगाने की योजना बनाई है. जो लोग पौधों के प्रेमी हैं और पेड़ों की पूरी जानना चाहते हैं वो स्मार्टफोन में क्यूआर कोड स्कैन करके इसकी जानकारी पा सकते हैं. इस योजना की शुरुआत शुक्रवार से की जाएगी. पार्क में लगे सौ अलग अलग पेड़ पौधों की विस्तृत जानकारी देने के लिए उनकी सभी प्रजातियों को अलग-अलग क्यूआर कोड दिया गया है, जिससे अब कोई भी अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर उस पेड़ की पहचान, आयु, औषधीय गुण की जानकारी ले सकता है.

इसके लिए राजधानी वाटिका में अभी 100 पौधों में ये कोड लगा दिए गए हैं. इसके बाद अब ये कोड वीर सिंह आजादी पार्क, नवीन सिन्हा पार्क और पुनाईचक पार्क के सौ पौधों में लगेगा. वहीं इस योजना के पहले चरण के तहत इन पार्कों के कुल 200 पौधों में क्यूआर कोड लगाया जाएगा. वहीं दूसरे में इस योजना को अन्य पार्कों में शुरू किया जाएगा. पार्क प्रशासन का मानना है कि कोड को सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाएगा, जिससे उन पौधों में कोड लंबे समय तक लगा रहे. इसके लिए पार्क प्रशासन पौधों के चारों ओर गोलाई में स्प्रिंग लगाएगा.

वारंटी को पकड़ने दुल्हन के कमरे में घुसी पुलिस, परिवार ने लगाया मारपीट का आरोप

नीतीश सरकार के इस प्लान की काफी तारीफ की जा रही है. हालांकि अभी तक ऐसे काम गूगल लेंस पर देखने को मिलता है. जिसमें आप किसी पेड़ को अगर स्कैन करते हैं तो आपको उसकी पूरी जानकारी मिल जाती है. इतना ही उस पेड़ के बारे में आपको इतना भी पता चल जाता है कि इसके क्या फायदे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें