एंट्री पर प्रोटोकॉल भारी: जब कन्हैया कांग्रेस नेता बनकर बोलेंगे तब राहुल गांधी साथ नहीं होंगे

Smart News Team, Last updated: Tue, 28th Sep 2021, 12:32 AM IST
  • जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कॉमरेड कन्हैया कुमार आज भगत सिंह की जयंती पर क्रांतिकारी नेता की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएंगे. शाम 3.30 बजे कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस में एंट्री के बाद मीडिया से बात करेंगे.
कन्हैया कुमार (फाइल फोटो- कन्हैया कुमार ट्वीटर)

पटना. जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने बेबाक भाषण और चुटीले जवाब के लिए इंटरनेट पर भले एक तबके में लोकप्रिय हों लेकिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) को अपने राजनीतिक जीवन का इतिहास बनाकर जब मंगलवार को वो कांग्रेस नेता बनेंगे तो उनके बोलने की बारी आने तक राहुल गांधी उनके साथ नहीं होंगे. कांग्रेस पार्टी ने कन्हैया और गुजरात के युवा नेता जिग्नेश मेवाणी की पार्टी में एंट्री का रोडमैप जारी कर दिया है जिसके मुताबिक राहुल गांधी दोनों के साथ मीडिया के सामने नहीं आएंगे.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोपहर 2.30 बजे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दिल्ली के आईटीओ इलाके में शहीद पार्क जाएंगे जहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में वो शहीद भगत सिंह को माला अर्पित करेंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दोनों के साथ इस कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं. राहुल अगर शहीद पार्क नहीं पहुंचे और पहुंचे तो भी, कन्हैया और जिग्नेश यहां से कांग्रेस दफ्तर जाएंगे जहां शाम 3 बजे दोनों को राहुल गांधी पार्टी की सदस्यता देंगे. यह मीडिया के कैमरे के सामने नहीं होगा लेकिन इसका फोटो और वीडियो मीडिया के पास आ सकता है.

कांग्रेस में एंट्री से पहले CPI ऑफिस से खुद की लगाई AC भी उठा ले गए कन्हैया कुमार

राहुल गांधी के सामने कांग्रेसी बनने के बाद कन्हैया और जिग्नेश कांग्रेस मुख्यायल में ही मीडिया से शाम 3.30 बजे मुखातिब होंगे लेकिन उनके साथ राहुल गांधी नहीं होंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सूरजेवाला दोनों के साथ होंगे. कन्हैया के वामपंथ से कांग्रेस की यात्रा पर बहुत सारे सवाल मीडिया के सामने हैं क्योंकि फायरब्रांड युवा नेता के तौर पर उबरे कन्हैया चर्चा में आने के बाद से लगातार नीति और सिद्धांत की राजनीति की बातें करके यहां तक पहुंचे हैं. 

कन्हैया कुमार ने CPI को दो महीना पहले ही कह दिया था- दूसरा 'कमरा' देख लिए हैं

जेएनयू की राजनीति में कन्हैया कांग्रेस और बीजेपी को एक तराजू पर तौलते थे और दोनों को देश के लिए नुकसानदेह बताते थे. 24 अकबर रोड में मंगलवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में कन्हैया बोलेंगे तो अपने इतिहास से पीछा छुड़कार वर्तमान को वो कैसे तर्कसंगत बनाएंगे, उस भाषण और उस लॉजिक को सुनने का इंतजार सबसे ज्यादा उनकी पार्टी सीपीआई के लोग कर रहे होंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें