राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर निशाना- मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS-BJP मय हो गए

Smart News Team, Last updated: Wed, 24th Mar 2021, 10:25 AM IST
  • बिहार विधानसभा में मंगलवार को नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक बिहार विधानसभा में पेश किया था, जिसका राजद समेत कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने जमकर विरोध किया.
राहुल गांधी का नीतीश कुमार पर निशाना- मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS-BJP मय हो गए

पटना। बिहार विधानसभा में मंगलवार को नीतीश कुमार की सरकार द्वारा पेश किए हुए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 पर हो रही चर्चा के दौरान खूब हंगामा हुआ. इस दौरान मुख्य विपक्षी पार्टी राजद समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन के अंदर खूब हंगामा किया और कुछ की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई भी हुई. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस विधेयक का विरोध करते हुए बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ट्वीट कर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से साफ होता है कि मुख्यमंत्री आरएसएस और बीजेपी मय हो चुके हैं.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि "बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं...लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.. विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!"

तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप- मुझपर हुआ जानलेवा हमला, पत्थर लगने से एक साथी घायल

दरअसल नीतीश कुमार सरकार ने बिहार विधनसभा में मंगलवार को पुलिस बल को कथित तौर पर बगैर वारंट की गिरफ्तारी की शक्ति देने वाला एक विधेयक पेश किया था, जिसका राजद समेत कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने विरोध किया. आरोप है कि विरोध करते हुए राजद के विधायकों ने स्पीकर के कक्ष का घेराव कर लिया, जिसको हटाने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.

बिहार विधानसभा में पुलिस बिल पास, तेजस्वी यादव बोले- काला कानून लागू

इस हंगामे किर घटना पर आरजेडी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक घायल विधायक की तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है, 'राक्षसी प्रवृति वाली सरकार के ज़ालिम मुखिया नीतीश कुमार ने सदन के अंदर हमारे निहत्थे विधायकों को पिटवाया.'

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें