तेज रफ्तार संपूर्ण क्रांति ट्रेन की चपेट में आया ट्रैक्टर, रेल विभाग में हड़कंप

Smart News Team, Last updated: Sun, 9th May 2021, 12:00 AM IST
  • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दानापुर के सीमेंट गोडाउन के पास आगे बढ़ रही थी, उसी वक्त अवैध रूप से रेल ट्रैक को पार कर रहे एक ट्रैक्टर के आ जाने से यह स्थिति बनी. घटना के बाद ट्रैक्टर तकरीबन ढाई सौ मीटर तक घिसट कर आगे चला गया. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है.
फिलहाल इस हादसे में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है.

पटना- 02393 राजेंद्र नगर नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. घटना शनिवार देर शाम की है. मिली जानकारी के मुताबिक, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दानापुर के सीमेंट गोडाउन के पास आगे बढ़ रही थी, उसी वक्त अवैध रूप से रेल ट्रैक को पार कर रहे एक ट्रैक्टर के आ जाने से यह स्थिति बनी.

बताया जा रहा है कि अवैध रूप से रेल ट्रैक को पार कर रहा ट्रैक्टर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. घटना के बाद ट्रैक्टर तकरीबन ढाई सौ मीटर तक घिसट कर आगे चला गया. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है.

पेट्रोल डीजल 8 मई का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बदले तेल के दाम

मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल घटना के बाद रेल अधिकारी और सुरक्षा बल और ग्रामीणों की मदद से ट्रेन को वापस दानापुर स्टेशन लाया गया. साथ ही इस पूरे हादसे की जांच चल रही है. खबर लिखे जाने तक संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को दिल्ली के लिए रवाना नहीं किया जा सका है.

Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 8 मई को रोजा इफ्तार टाइम

पटना: लॉकडाउन में लूट को तैयार थे हथियार बंद अपराधी, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार से पूछा- आखिर कहां गए ऑक्सीजन सिलेंडर?

पप्पू यादव का BJP सांसद पर गंभीर आरोप, कहा- एंबुलेंस से हो रहा बालू ढोने का काम

बिहार में इस ऐप से भर सकते हैं अपना बिजली का बिल, मिलेगी बंपर छूट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें