BJP-JDU की दोस्ती दशकों पुरानी, जनता ने मौका दिया तो विपक्ष परेशानः सुशील मोदी

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 11:55 PM IST
  • बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में बीजेपी और जदयू की दोस्ती दशकों पुरानी है. जनता ने हमें फिर मौका दिया है तो विपक्ष की छाती फट रही है.
सुशील मोदी ने कहा कि जनता ने हमें फिर से मौका दिया तो जनता की छाती फटने लगी.

पटना. बीजेपी से राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने राजद निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी और जदयू की दोस्ती दशकों पुरानी है. जनता ने हमें मौका दिया तो विपक्ष की छाती फट रही है. सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि कुछ लोग रूटीन प्रशासनिक काम को राजनैतिक रंग देना चाहते हैं.

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा और जदयू के बीच लगभग दो दशक पुरानी दोस्ती से जलने वाले तत्वों की वजह से हमारे बीच एक बुरा दौर आया और गुजर गया. उन्होंने कहा कि हमें जनता ने जब फिर सेवा का मौका दिया तो विपक्ष की छाती फटने लगी.

पटना:10 जनवरी को JDU राज्य कार्यकारिणी-परिषद की संयुक्त बैठक, CM नीतीश होंगे शामिल

सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को कमाई का जरिया बना लिया था, वो मलाई न मिलने के कारण रूटीन प्रशासनिक काम को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं. सुशील मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि एनडीए में परस्पर सम्मान और विश्वास के मजबूत आधार पर काम करते हुए दोनों दलों ने मिलकर बिहार को जंगलराज से उबार कर विकास दर दहाई अंकों में बनाये रखी.

बिहार पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की तैयारी में EC, जीत के बाद ई-सर्टिफिकेट

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राज्य को लालटेन से बाहर लाकर हर गांव को बिजली पहुंचाई गई. कृषि रोड मैप लागू किया गया. राज्य को उच्च शिक्षा के नये-नये संस्थान मिले. उन्होंने कहा कि सरकार अब 20 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है. उद्योग विभाग सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने जा रहा है. दूसरी तरफ कुछ लोग विकास की लय तोड़ने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें