रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, दर्शन करने एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश

पटना. केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार की शाम पटना पहुंच गया है. शनिवार को एलजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पासवान का गुरुवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था. 74 वर्षीय पासवान लंबे समय से बीमार थे.
लोजपा कार्यालय में पप्पू यादव, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता पहुंचे
_1602268251829.jpeg)
लोजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि देने पप्पू यादव, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्या समेत कई नेता पहुंचे.
विधानसभा ले जाया जा रहा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर
_1602257160982.jpeg)
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को विधानसभा ले जाया जा रहा है. शनिवार की सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा.
रामविलास पासवान के परिवार को भावुक देख एयरपोर्ट पर माहौल गमगीन

रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे नेताओं के बीच गम का माहौल है. नेता हैंगर में भावुक पासवान परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
रामविलास पासवान को गार्ड ऑफ ऑनर, सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
_1602256301864.jpeg)
एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार ने गार्ड ऑफ ऑनर के बीच रामविलास पासवान को फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्टेट हैंगर में मौजूद तमाम नेताओं ने बारी-बारी से पासवान के अंतिम दर्शन किए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानन्द राय भी स्टेट हैंगर में पहुंच गए हैं जहां दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को कुछ देर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर स्टेट हैंगर में लाया गया

रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर में लाया चा चुका है. यहीं पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत अन्य नेता उनके अंतिम दर्शन करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर एयरफोर्स के विशेष विमान से पटना पहुंचा
दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार की शाम पटना पहुंच गया है. विमान पर उनके बेटे और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ 40 लोग आए हैं. कुछ देर में स्टेट हैंगर में पार्थिव शरीर लाया जाएगा जहां सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता अंतिम दर्शन करेंगे.
अश्विनी चौबे, तेजस्वी यादव, विजय चौधरी, राजीव प्रताप रूडी, मनोज झा भी एयरपोर्ट पहुंचे
पटना एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी, आरजेडी सांसद मनोज झा भी पहुंच गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार पटना एयरपोर्ट पहुंचे, रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचने वाला है
रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार भी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पहले ही एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पासवान के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार में जमा हैं.
पासवान के दर्शन को पटना एयरपोर्ट पहुंचे पप्पू यादव, हैंगर की तरफ जाने से रोका गया
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन को जाप नेता पप्पू यादव भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. उन्हें प्रशासन ने स्टेट हैंगर की तरफ जाने की इजाजत नहीं दी है. पप्पू यादव ने कहा कि रामविलास जिस पद पर भी रहे, उसे उन्होंने पहचान दी. पप्पू ने कहा कि उनके निधन से पिछड़ों की एक बड़ी आवाज खामोश हुई है.
सुशील मोदी भी पहुंचे पटना एयरपोर्ट, सुरक्षा सख्त, जिला प्रशासन की लिस्ट से स्टेट हैंगर की तरफ जाने की इजाजत
डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर भारी सख्ती है. जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार ही स्टेट हैंगर की ओर लोगों को जाने की इजाजत मिल रही है.
रामविलास पासवान की बेटी को पटना एयरपोर्ट पर रोका गया, दामाद अनिल साधु धरना पर बैठे

रामविलास पासवान की पहली पत्नी की बेटी आशा पासवान और दामाद अनिल कुमार साधु को एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया है. इससे आक्रोशित दामाद अनिल साधु धरना पर बैठ गए हैं. बेटी और दामाद पासवान के अंतिम दर्शन के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
पटना पहुंचने वाला है रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर नेताओं की भीड़

दिवंगद केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली में अंतिम दर्शन के बाद पटना पहुंचने वाला है. पटना एयरपोर्ट पर राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट चुकी है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने जताया दुख
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर पत्र लिखकर दुख प्रकट किया. पूर्व पीएम ने लिखा कि रामविलास पासवान के निधन से देश ने एक महान दलित नेता खो दिया है जो समाज के गरीब और दबे-कुचले वर्ग के लिए हमेशा खड़े रहे. मैं आपके और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं. भगवान ये असीम दुख सहने की क्षमता दे.
पीयूष गोयल ने दी श्रद्धांजलि, मिला रामविलास पासवान के मंत्रालय का चार्ज
Delhi: Union Minister Piyush Goyal pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
— ANI (@ANI) October 9, 2020
Goyal has been assigned additional charge of Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution which was helmed by Paswan. pic.twitter.com/O1kVfFVJvv
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम सम्मान दिया.पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जो रामविलास पासवान के पास था.
अमित शाह ने की श्रद्धांजलि अर्पित
Delhi: Home Minister Amit Shah pays last respects to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan, at the latter's residence. pic.twitter.com/9ERE7dCW9A
— ANI (@ANI) October 9, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/Bsvrw0MkJz
रामविलास पासवान को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/8s7rgqnLkY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम मोदी ने परिवार को दी सांत्वना
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays last respects to Union Minister and LJP leader Ram Vilas Paswan at the latter's residence.
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/rDgRrHl7aT
प्रज्ञा ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता #RamVilasPaswan को उनके घर पर श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/lfSw2JFo73
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि अर्पित की
Delhi: President Ram Nath Kovind pays tribute to Union Minister and Lok Janshakti Party (LJP) leader #RamVilasPaswan at the latter's residence. pic.twitter.com/6YpkbrBsFx
— ANI (@ANI) October 9, 2020
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रामविलास पासवान को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और LJP नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/MB141ZFI00
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और LJP नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/TLFdRfteO0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2020
दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की.
सभी राजनीतिक दलों में रहा सम्मान
रामविलास पासवान की खासियत थी कि देश में सरकारें बदल जातीं लेकिन उनकी गद्दी हमेशा सलामत रहती. इसी खासियत की वजह से उनका हर राजनीतिक दल ने सम्मान किया.
एनडीए से गठबंधन तोड़ यूपीए से जुड़े थे
साल 2002 में गोधरा कांड को लेकर उन्होंने अटल बिहारी सरकार से मंत्री पद को छोड़कर एनडीए से गठबंधन तोड़ा और यूपीए में चले गए. मनमोहन सरकार में भी वे कैबिनेट मंत्री रहे. फिर साल 2014 में उन्होंने यूपीए छोड़कर एनडीए का हाथ थाम लिया. साल 2014 में नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में उन्हें जगह मिली जिसके बाद साल 2019 में भी उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था.
कई गठबंधन बदले
रामविलास पासवान भाजपा, कांग्रेस, राजद और जदयू के साथ कई गठबंधनों में रहे और केंद्र सरकार में मंत्री पद पर बने रहे.
सबसे पहले वीपी सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने
रामविलास पासवान सबसे पहले वीपी सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री बने. वीपी से लेकर नरेंद्र मोदी तक 6 अलग-अलग पीएम की कैबिनेट में मंत्री पद पर रहे हैं रामविलास पासवान.
एम्स से दिल्ली स्थित आवास ले गए पार्थिव शरीर
Delhi: Mortal remains of Union Minister and LJP leader #RamVilasPaswan being taken to his residence from AIIMS (All India Institute of Medical Sciences).
— ANI (@ANI) October 9, 2020
The LJP leader passed away yesterday. pic.twitter.com/hfxd2vMEIT
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और एलजेपी नेता रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को एम्स से उनके आवास पर ले जाया जा रहा है.
देशभर में शोक
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद का झंडा आधा झुकाया गया.
दीघा घाट पर होगा अंतिम संस्कार
पटना में शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दीघा घाट पर दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना लाया जाएगा. गुरुवार रात 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
आज होंगे अंतिम दर्शन
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पार्टी प्रदेश कार्यालय में भी रखा जाएगा, जहां उनके समर्थक और उन्हें चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे. पार्टी नेता राजेंद्र विश्वकर्मा ने इसकी जानकारी दी.
पटना में होगा राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार
राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि स्वर्गीय पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
दोपहर में पहुंचेंगे पटना
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दोपहर में पटना लाया जाएगा. पटना में ही शनिवार को दीघा घाट पर उनका दाह संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
दोपहर तीन बजे दिल्ली से पटना
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को करीब तीन बजे दिल्ली से पटना ले जाया जायेगा.
10 बजे निवास स्थान 12 जनपथ पहुंचेगा पार्थिव शरीर
एम्स में पार्थिव शरीर पर रासायनिक लेपन प्रक्रिया के बाद सुबह करीब दस बजे उनके निवास स्थान 12 जनपथ पर रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा.
फोर्टिस से AIIMS ले गए पार्थिव शरीर
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर सुबह करीब छह बजे फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल से एम्स लाया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया शाक
I am saddened beyond words. There is a void in our nation that will perhaps never be filled. Shri Ram Vilas Paswan Ji’s demise is a personal loss. I have lost a friend, valued colleague and someone who was extremely passionate to ensure every poor person leads a life of dignity. pic.twitter.com/2UUuPBjBrj
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट कर राम विलास पासवान के निधन पर शोक जताया. पीएम ने लिखा कि मैं अपना दुख शब्दों में जाहिर नही कर सकता हूं. पासवान जी का जाना पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. मैंने एक दोस्त, सम्माननीय सहकर्मी और एक ऐसे व्यक्ति को खोया है जो हर एक गरीब व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन देने के लिए समर्पित थे.
चिराग पासवान ने किया ट्वीट
पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं।
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 8, 2020
Miss you Papa... pic.twitter.com/Qc9wF6Jl6Z
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा ‘पापा....अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, Miss you Papa...'
रामविलास पासवान का निधन
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया है. लोजपा अध्यक्ष और बेटे चिराग पासवान ने गुरुवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121