पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

पटना. केंद्रीय मंत्री और लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. बेटे चिराग पासवान ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है. पटना के दीघा घाट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का दाह संस्कार किया गया है. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. रामविलास पासवान के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचा. वायुसेना के विशेष विमान से शुक्रवार की शाम उन्हें पटना लाया गया. आज एलजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार पटना में गंगा के जनार्दन घाट पर किया जाएगा. इससे पहले उनके आवास से घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई. रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया था. 74 वर्षीय पासवान लंबे समय से बीमार थे.
चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान को दी मुखाग्नि
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं. बेटे चिराग पासवान ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी है.
पटना दीघा घाट पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देते तेजस्वी यादव
Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav pays tribute to #RamVilasPaswan at Digha ghat in Patna. pic.twitter.com/UNQHxI3SaP
— ANI (@ANI) October 10, 2020
दिवंगत रामविलास पासवान का कुछ देर में अंतिम संस्कार होगा. बेटे चिराग पासवान अंतिम क्रियाओं को पूरा कर रहे हैं. राजद नेता भी दाह संस्कार में शामिल होने दीघा घाट पहुंचे हैं.
कुछ ही देर में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार
दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार की क्रियाएं शुरू हो गई हैं. चिता में आग देने से पहले बेटे चिराग पासवान अंतिम कार्य पूरे कर रहे हैं.
दिवगंत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार के लिए कई दिग्गज नेता मौजूद

रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे आदि जनार्दन घाट पर पहुंचे हुए हैं.
गंगा घाट पहुंचा रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर गंगा घाट पहुंच गया है. कुछ ही देर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
सीएम और डिप्टी सीएम अंतिम संस्कार में पहुंचे

दिवगंत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और अन्य नेतागण पहुंचे हैं.
रामविलास पासवान को दी अंतिम विदाई

रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देते लोग व उनके नेता गण. उनके आवास के बाहर भीड़ जमा है. लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए जमा हुए.
अंतिम यात्रा पर निकले दिवगंत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान

भीड़ के बीच चिराग पासवान पिता रामविलास पासवान को कंधा देते हुए. दिवगंत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.
बेटे चिराग पासवान ने दिया कंधा

अंतिम यात्रा से पहले अपने पिता को कंधा देते बेटे चिराग पासवान.
जितन राम मांझी ने किए राम विलास पासवान ने अंतिम दर्शन

हम पार्टी के जितन राम मांझी राम विलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.
रवि शंकर प्रसाद ने दी श्रद्धांजलि

रामविलास पासवान की फोटो पर रवि शंकर ने चढ़ाई माला.
दोपहर 1.30 बजे होगा दाह संस्कार
दोपहर 1.30 बजे पटना के दीघा के जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान का दाह संस्कार होगा. रामविलास पासवान के कृष्णापुरी आवास से पार्थिव शरीर दीघा के घाट पर ले जाया जाएगा. आवास के बाहर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भीड़ जमा है. आवास से 11.30 बजे यात्रा शुरू होनी थी लेकिन किसी कारण इसमें देरी हो गई है.
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. उनके आवास से गंगा घाट तक अंतिम यात्रा निकालने की तैयारी हो चुकी है.
रामविलास पासवान के आवास पर भीड़ जमा

रामविलास पासवान के पटना स्थित बोरिंग रोड आवास से अंतिम शवयात्रा में शामिल होने के लिए भीड़ जमा है.
रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू

रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा की तैयारी शुरू हो गई हैं. उन्हें पटना उनके आवास से गंगा घाट ले जाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़
Bihar: Several people, political leaders outside residence of #RamVilasPaswan in Patna as his mortal remains are being taken for last rites.
— ANI (@ANI) October 10, 2020
The Lok Jan Shakti party leader's mortal remains were brought to Patna from Delhi last night. He had passed away on Thursday. pic.twitter.com/Dissi04zPd
बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर के बाहर कई राजनीतिक नेताओं और लोगों की भीड़ उमड़ी. रामविलास के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. एलजेपी संस्थापक राम विलास पासवान के पार्थिव शरीर को कल रात दिल्ली से पटना लाया गया था. गुरुवार को उनका निधन हो गया था.
अन्य खबरें
रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा, दर्शन करने एयरपोर्ट पहुंचे नीतीश
बिहार चुनाव में NDA गठबंधन सीट शेयरिंग का ऐलान: JDU + हम 122, BJP + VIP 121