बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 11 मई रमजान सेहरी खत्म टाइम

Smart News Team, Last updated: Mon, 10th May 2021, 11:51 PM IST
  • मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है, मंगलवार को 28वें रोजे के लिए 11 मई को सुबह सहरी खाया जायेगा.
बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 11 मई रमजान सेहरी खत्म टाइम

पटना: इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना माहे रमजान चल रहा है, ये इस्लामिक कैलेंडर के 12 महीनों में से सबसे अफजल महीना होता है. मुसलमान इस महीने में अपने भूख और प्यास पर कंट्रोल कर अपने ईमान की परीक्षा देता है. 28वें रोजे के लिए 11 मई मंगलवार की सुबह सहरी खाया जायेगा.

रमजान में सहरी और इफ्तार का समय प्रतिदिन जगह-जगह के अनुसार बदलता है. इसलिए आज मंगलवार जयपुर, इंदौर, पटना, मुजफ्फरपुर, रांची, धनबाद, भागलपुर, गया, पुर्णिया, जोधपुर, कोटा, जमशेदपुर, भोपाल, जबलपुर, में मंगलवार 11 मई 28वें रोजे की सहरी टाइम टेबल.

बिहार में 20 रुपए का ये कैप्सूल प्रदूषण करेगा दूर, 15 दिन में खाद बन जाएगी पराली

Ramadan 2021: 11 May sehri Timing

जयपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट,

पटना में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 41 मिनट,

मुजफ्फरपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 01 बजकर 39 मिनट,

रांची में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 46 मिनट,

इंदौर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 4 बजकर 25 मिनट,

जबलपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 04 बजकर 13 मिनट,

भोपाल में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 4 बजकर 18 मिनट,

भेष बदलकर गए अधिकारी से एंबुलेंस चालक ने जरा सी दूर के मांगे 9 हजार, गाड़ी जब्त

कोटा में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 4 बजकर 19 मिनट,

जोधपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 4 बजकर 38 मिनट,

पुर्णिया में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 38 मिनट,

भागलपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 35 मिनट,

जमशेदपुर में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 44 मिनट,

गया में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 44 मिनट,

धनबाद में खत्म सहरी 11 मई मंगलवार सुबह 3 बजकर 41 मिनट,

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें