Ramadan 2021:बिहार, झारखंड और MP के 10 बड़े शहरों में 13 मई को रोजा इफ्तार टाइम
- गुरुवार यानी 13 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, पूर्णिया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में इफ्तार का टाइम टेबल यहां जानें.
पटना। रमजान मुबारक का यह बरकतों से भरा महीना आज खत्म हो जाएगा. आज रमजान के महीने का आखिरी रोजा है. 13 मई यानी आज दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 30वां रोजा जाएगा. रमजान के महीने में 29 या 30 रोजे होते हैं. 29वें रोजे पर ईद का चांद नजर आया है इसलिए 30वां रोजा भी रखा जा रहा है. 30वें रोजे के अगले दिन निश्चित तौर पर ईद मनाई जाएगी.
इस आखिरी रोजे में भी रमजान में रोजा रखने वाले व्यक्ति यानी रोजदार को सूरज निकलने से पहले सहरी और सूरज डूबने के बाद इफ्तार जरूर करना है. इन दोनो चीजों यानी सेहरी और इफ्तार के बिना रोजा पूरा नहीं होता है. मुस्लिम अपना रोजा खजूर खाकर ही खोलना सुन्नत मानते हैं.
पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर घिर गए CM नीतीश, भाजपा- JDU नेताओं ने भी उठाए ये सवाल
रमजान के आखिरी रोजे में भी पूरी दुनिया में विभिन्न स्थानों पर सहरी और इफ्तार के लिए अलग-अलग समय होगा. गुरुवार यानी 13 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, पूर्णिया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में इफ्तार का समय कुछ इस तरह है.
इफ्तार का टाइम टेबल:
पटना में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट,
मुजफ्फरपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट,
धनबाद में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 21 मिनट,
भागलपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 20 मिनट,
गया में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 28 मिनट,
जयपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 10 मिनट,
कोरोना से ठीक हो चुके लोगों पर भी ब्लैक फंगस का हमला, पटना में मिले चार मरीज
जोधपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 19 मिनट,
कोटा में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 06 मिनट,
रांची में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 26 मिनट,
जमशेदपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 20 मिनट,
इंदौर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 03 मिनट बजे,
भोपाल में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 57 मिनट,
जबलपुर में 13 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 47 मिनट
अन्य खबरें
पटना यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अविनाश दास का कोरोना संक्रमण से निधन
पटना समेत बिहार के कई इलाकों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से राहत
बिहार में लाखों टीचरों को CM नीतीश ने दी राहत, सैलरी को जारी किए 1716 करोड़
कोरोना से ठीक हो चुके लोगों पर भी ब्लैक फंगस का हमला, पटना में मिले चार मरीज