Ramadan 2021:बिहार, झारखंड, MP और राजस्थान के 10 बड़े शहरों में 7 मई को रोजा इफ्तार टाइम

Smart News Team, Last updated: Fri, 7th May 2021, 8:49 AM IST
  • गुरूवार 7 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, पूर्णिया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में इफ्तार का टाइम टेबल यहां जानें.
Ramdan 2021:बिहार, झारखंड MP और राजस्थान के 10 बड़े शहरों में 7 मई को रोजा इफ्तार टाइम

पटना. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार पूरी दुनिया में बरकत भरे रमजान के महीना चल रहा है. जिसको लेकर आज यानी 7 मई को 24वां रोजा रखा जाएगा. वही रमजान के महीने में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत की जाती है. वही मान्यता है कि रमजान के महीने में गलत और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए. साथ ही हमेशा रोजा को खजूर खाकर ही खोलना चाहिए. जिसे सुन्नत माना गया है. वही हमेसा सूरज उदय होने से पहले सहरी और सूरज के अस्त होने के बाद इफ्तार किया जाता है.

इतना ही मुस्लिम धर्म में माना जाता है कि जो व्यक्ति रमजान के महीने में दिनभर रोजा रखकर शाम को इफ्तार करता है उसके सभ गुनाह माफ हो जाते है. वही पूरी दुनिया में सहरी और इफ्तार का अलग अलग समय होता है. शुक्रवार को यानि 7 मई को बिहार, झारखंड एवं मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों पटना, मुजफ्फरपुर, धनबाद, भागलपुर, गया, पूर्णिया, जयपुर, जोधपुर, कोटा, रांची, जमशेदपुर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में इफ्तार का समय इस तरह से है.

वायरल ऑडियो में डॉक्टर ने कहा 45 हजार का रेमडेसिविर इंजेक्शन,अभी ऑर्डर दोगे तो..

पटना में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 24 मिनट,

मुजफ्फरपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 23 मिनट,

धनबाद में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 16 मिनट,

भागलपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 16 मिनट,

गया में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 23 मिनट,

जयपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 03 मिनट,

जोधपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजकर 13 मिनट,

पूर्व CM राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने ईद से पहले अलविदा जुमे की दी बधाई

कोटा में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 7 बजे,

रांची में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 19 मिनट,

जमशेदपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 15 मिनट,

इंदौर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 56 मिनट,

भोपाल में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 51 मिनट,

जबलपुर में 6 मई गुरुवार को इफ्तार का समय शाम 6 बजकर 40 मिनट

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें