Ranji Trophy: बिहार के सकीबुल ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, पहले ही मैच में जड़ा तिहरा शतक
- रणजी ट्रॉफी में बिहार के सकिबुल गनी ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ मैच में 341 रनों की पारी खेली. वह डेब्यू प्रथम श्रेणी मैच में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 405 गेंदों की अपनी पारी में गनी ने 56 चौके और 2 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की मदद से बिहार ने 5 विकेट पर 686 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की.
_1645234017898_1645234034879.jpeg)
पटना. मोतिहारी के युवा क्रिकेटर सकीबुल गनी ने अपने पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. कोलकाता में मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उन्होंने 341 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. किसी भी बल्लेबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट के पहले मैच में यह सबसे बड़ा निजी स्कोर है. गनी ने मैच में दूसरे दिन 405 गेंद में 50 चौकों व दो छक्कों की मदद से तिहरा शतक बनाया. इससे पहले डेब्यू मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के अजय कुमार राजकुमार रोहरा के नाम था. जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2018-19 सत्र में हैदराबाद के खिलाफ नबाद 267 रन की पारी खेली थी.
सकीबुल ने बाबुल कुमार के साथ 538 रन की साझेदारी की बाबुल ने नाबाद 229 रन बनाए. इनके शानदार बल्लेबाजी के दम पर बिहार ने पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 686 घोषित की. इसके बाद बिहार ने 40 रन के अंदर मिजोरम के तीन क्रिकेट 3 विकेट भी गिरा दिए.
मुजफ्फरपुर से पटना होते हुए रांची, टाटा और हजारीबाग जाएंगी बिहार रोडवेज की बसें
मोतिहारी में जन्म
सकीबुल गनी का जन्म मोतिहारी में 2 सितम्बर 1999 को हुआ था. 7 अक्टूबर 2019 को झारखंड के खिलाफ उन्होंने पहला लिस्ट- ए मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेला था. टी-20 की शुरुआत 11 जनवरी 2021 को अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ की थी.
सकीबुल ने लगातार किया है बेहतर प्रदर्शन
मोतिहारी शहर के मोहल्ला अगरवा निवासी मोहम्मद मन्नान गनी का पुत्र सकीबुल गनी (22) ने विगत दो-तीन सत्र में बीसीसीआई की ओर से आयोजित कई प्रतिस्पर्धा में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने वर्ष 2015 में अंदर-14, 2016-17 अंडर-19, व 2017 व 2018 में बिहार अंडर-23 के अलावा 2019 व 2021 के विजय हजारे सीनियर ट्रैफिक 2020 में चेन्नई और 2021 में दिल्ली में आयोजित मुश्ताक अली (20-20) विजय हजारे (50-50) ट्रॉफी में उसने अपने प्रदर्शन से पूर्व में भी काबिलियत दिखाई है.
अन्य खबरें
Petrol Diesel 19 February: देहरादून, नैनीताल, ऋषिकेश, हरिद्वार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
Petrol Diesel Rate: 19 फरवरी को रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो में पेट्रोल-डीजल स्थिर