पटना में 10वीं की छात्रा से रेप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा से दरिंदगी का मामला सामने आया है. छात्रा को पहले अगवा किया गया फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया.

पटना: कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा से दरिंदगी का मामला सामने आया है. छात्रा को पहले अगवा किया गया फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. छात्रा के बेहोश हो जाने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा कोचिंग के लिए टैंपो से मसौढ़ी जा रही थी. इस दौरान आरोपी कमलेश कुमार और उसके एक साथी ने टैंपो को बिरंची मोड़ के पास रुकवाया. दोनों छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर जहानाबाद के लिए निकले. थोड़ी दूर जाने के बाद कमलेश ने छात्रा को एक कार में बैठाया और निजामतपुर गांव की तरफ ले गया. वहां आरोपी ने लड़की के साथ रेप किया.
पटना में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 221 कार्टन शराब बरामद
किशोरी के मुताबिक बेहोशी के बाद उसने अपने आप को एक सूनसान मकान में पाया. किसी तरह पीड़ित छात्रा वहां से निकलकर मलहचक मोड़ पहुंची और फोन के ज़रिए परिजनों को सूचना दी. फिलहाल किशोरी के परिजनों ने धनरुआ थाने में मामला दर्ज कराया है.
मगही पान के किसानों की बढ़ेगी आय, पत्तों से तेल निकालने के लिए लगी मशीन
उधर, पुलिस ने बताया कि पीड़ित कई बार अपना बयान बदल चुकी है. रेप की घटना के बाद पीड़िता ने सबसे पहले आरोपी लड़के को ही फोन कर वापस ले जाने की बात कही. इससे मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
अन्य खबरें
बिहार म्यूजियम बिनाले में बोले CM नीतीश, कहा- पटना म्यूजियम पूरे देश की धरोहर
पटना हाईकोर्ट ने 451 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की रद्द, माना बहाली में हुई धांधली
पटना सर्राफा बाजार 23 मार्च रेट: सोना व चांदी गिरी, आज का मंडी भाव