DGP सर बोले- लड़कियां रेप के लिए उकसाती हैं, नीतीश के सामने युवती ने लगाई गुहार

Atul Gupta, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 3:52 PM IST
  • नीतीश कुमार के जनता दरबार में सोमवार को एक रेप पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें यहां से भी इंसाफ नहीं मिला तो वो आत्महत्या कर लेगी. रेप पीड़िता युवती ने कहा कि डीजीपी साहब कहते हैं कि लड़कियां लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में एक युवती ऐसी फरियाद लेकर आई कि सीएम नीतीश कुमार समेत वहां मौजूद तमाम लोग हक्के-बक्के रह गए. जनता दरबार में इंसाफ की गुहार लेकर रेप पीड़िता ने कहा कि उसके पास आत्महत्या के सिवाय कोई चारा नहीं बचा है. युवती ने कहा कि इस केस के आईओ को जब भी वो फोन करती हैं वो फोन नहीं उठाते और उनकी फरियाद नहीं सुनते हैं. युवती के मुताबिक जब उन्होंने इस मामले की शिकायत डीजीपी एके सिंघल से की तो उन्होंने भी कहा कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं.

पीड़िता ने बताया कि उसने रुपासपुर थाने में शिकायत दर्ज की है लेकिन अभी तक आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. नौबतपुर की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि जब थाने में उनकी फरियाद नहीं सुनी गई तो उन्होंने डीजीपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया लेकिन डीजीपी साहब ने भी लड़की पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि लड़कियां ही लड़कों को रेप के लिए उकसाती हैं इसलिए अब उसके पास आत्महत्या करने के सिवाय कोई चारा नहीं है.

पीड़िता की शिकायत पर नीतीश कुमार ने तुरंत डीजीपी को फन लगाया और मामले की जांच तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि 1988 बैच के आईपीएस अफसर सिंघल का पिछले दिनों बयान भी काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़कियों को घरवालों की मर्जी के ही शादी करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि जो लड़कियां बिना माता-पिता की मर्जी के शादी के लिए घर से निकल जाती हैं उनका हश्र कई बार काफी खौफनाक होता है. या तो वो वैश्यावृति में चली जाती हैं या उन्हें आत्महत्या करनी पड़ती है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें