बिहार में मिला घायल अमेरिकन सफेद उल्लू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, लाखों में कीमत
- बिहार के सुपौल के गांव निवासी राहुल को एक अमेरिकन सफेद उल्लू घायल अवस्था में मिला. राहुल ने अमेरिकन उल्लू की देखरेख की और बुधवार को वन विभाग को सौंप दिया. डीएफओ सुनील कुमार शरण ने बताया कि यह उल्लू अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य यूरोपीय देशों के कुछ हिस्सों में पाया जाता है जिसकी कीमत लाखों में है.

पटना. बिहार के सुपौल के गांव निवासी ने बुधवार को अमेरिकन मूल के घायल पक्षी उल्लू को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया. सुपौल गांव के राहुल कुमार ने इस अमेरिकी उल्लू की जान बचाई और पक्षी को डीएफओ सुनील कुमार शरण के संज्ञान में लाया था. डीएफओ ने बताया कि बरामद विदेशी मूल का पक्षी है जो आमतौर पर ठंड में अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य यूरोपीय देशों के कुछ हिस्सों में पाया जाता है. यह उल्लू अपने लंबे पंखों सफेद रंग और चौकोर चेहरे के लिए जाने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस पक्षी की भारी मांग है.
डीएफओ सुनील कुमार शरण ने बताया कि गांव निवासी राहुल कुमार ने पक्षी को तब देखा जब कुछ कौवे उस अमेरिकी उल्लू को चौंच मार कर उसकी हत्या करने की कोशिश कर रहे थे. घायल उल्लू राहुल कुमार के घर पर आ गिरा. राहुल ने घायल उल्लू को बचाया और और उसे पिंजरे में रख कर उसकी देखभाल की. डीएफओ ने आगे बताया कि राहुल ने ही वन विभाग को भी अमेरिकी उल्लू के बार में जानकारी दी.
बिहार में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, खरीद-बिक्री पर जेल की सजा
वन विभाग की टीम गांव निवासी राहुल के घर पहुंची और पक्षी को रेस्क्यू किया. डीएफओ शरण ने बताया कि अब अमेरिकी पक्षी उल्लू को निगरानी में रखा गया है और पटना के वरिष्ठ वन्यजीव अधिकारियों को इसकी खोज के बारे में भी सूचित कर दिया गया है. जानकारी अनुसार बिहार में पाए गए अमेरिकी उल्लू आमतौर पर अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य यूरोपीय देशों में पाया जाता है लेकिन इस मौसम में यह पक्षी यहां आकर अंडे देती है और बाद में बच्चों के साथ अपने-अपने प्रदेश में लौट जाती है.
अन्य खबरें
आगरा सर्राफा बाजार 28 नवंबर: सोना स्थिर, चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी थोक रेट
आगरा सर्राफा बाजार 27 जनवरी: सोना स्थिर, चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी थोक रेट
आगरा सर्राफा बाजार 6 अप्रैल: सोना स्थिर, चांदी की कीमतें गिरी, सब्जी थोक रेट
यूपी: 7.5 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों को योगी का चुनावी तोहफा, 100 रुपया मीटिंग मानदेय मिलेगा