RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद दिल्ली में लालू से मिले, तेजस्वी पहुंचे पिता के पास

Smart News Team, Last updated: Tue, 20th Jul 2021, 9:33 AM IST
  • राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रविवार के दिन प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मुलाकात किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लालू के स्वास्थ्य और कई दूसरे समस्याओं पर बातचीत किया. मीडिया से बातचीत के दौरान जगदानंद ने पार्टी से और तेज प्रताप यादव से किसी भी प्रकार के मतभेद ना होने की बात स्वीकारी है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीते रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल जाना. इसके अलावा उन्होंने लालू से कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. लालू प्रसाद यादव से कुछ घंटों की मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह पत्रकारों के समूह से भी बात किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को कई सारे विषयों पर अपनी राय रखी. साथ ही अपने खिलाफ चल रही अफवाह के बारे में भी खुलकर बोला. लालू और जगदानंद के मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने दिल्ली पहुंच गए.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी से नाराजगी को लेकर उड़ रहे आशाओं के बारे में उन्होंने कहा कि कोई बेवकूफ ही कहेगा कि जगदानंद सिंह आरजेडी पार्टी से खफा है. आगे उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को बनाने से लेकर अभी तक जो भी प्रयास किया गया. वह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि देश और बिहार की आम गरीब कुचले कमजोर जनता की है. राष्ट्रीय जनता दल के ना होने पर इन जनता का आगे आकर लीडरशिप नहीं हो पाएगा. जो देश के लिए खतरनाक होगा. राष्ट्रीय जनता दल आम जनता में य विश्वास बनाए रखता है कि आप के खातिर हम लड़ाई लड़ रहे हैं.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव, जानें क्या हुआ

वही तेज प्रताप यादव से किसी भी प्रकार के मतभेद पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति हैं. हम सब एक ही विचार और सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. तो आपसी मतभेद के यहां मुद्दा ही नहीं उठता है. इसके बाद उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी मतलब का ही विवाद खड़ा करते है. कुछ बात ना होने पर भी आप लोग उसको बड़ी बात बना देते हैं. बाकी पूरी पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है.

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बीते रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात किया है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल जाना. इसके अलावा उन्होंने लालू से कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. लालू प्रसाद यादव से कुछ घंटों की मुलाकात के बाद जगदानंद सिंह पत्रकारों के समूह से भी बात किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को कई सारे विषयों पर अपनी राय रखी. साथ ही अपने खिलाफ चल रही अफवाह के बारे में भी खुलकर बोला. लालू और जगदानंद के मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपने पिता से मिलने दिल्ली पहुंच गए.

आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी से नाराजगी को लेकर उड़ रहे आशाओं के बारे में उन्होंने कहा कि कोई बेवकूफ ही कहेगा कि जगदानंद सिंह आरजेडी पार्टी से खफा है. आगे उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को बनाने से लेकर अभी तक जो भी प्रयास किया गया. वह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि देश और बिहार की आम गरीब कुचले कमजोर जनता की है. राष्ट्रीय जनता दल के ना होने पर इन जनता का आगे आकर लीडरशिप नहीं हो पाएगा. जो देश के लिए खतरनाक होगा. राष्ट्रीय जनता दल आम जनता में या विश्वास बनाए रखता है कि आप के खातिर हम लड़ाई लड़ रहे हैं.

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल पहुंचे लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव, जानें क्या हुआ

वही तेज प्रताप यादव से किसी भी प्रकार के मतभेद पर उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति हैं. हम सब एक ही विचार और सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. तो आपसी मतभेद के यहां मुद्दा ही नहीं उठता है. इसके बाद उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि आप लोग बिना किसी मतलब का ही विवाद खड़ा करते है. कुछ बात ना होने पर भी आप लोग उसको बड़ी बात बना देते हैं. बाकी पूरी पार्टी में कोई भी मतभेद नहीं है.|#+|

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें