REC Limited Recruitment 2021: रेक लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 4:18 PM IST
  • ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ने मैनेजर, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं.
रेक लिमिटेड ने  चीफ मैनेजर और जनरल मैनेजर के साथ कई पदों पर निकाली वैकेंसी 

पटना.ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC limited) ने जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को REC लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov. in पर जाना होगा. कुल 25 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवारों को सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

पदों के नाम और संख्या

स्व्पुटी जनरल मैनेजर- 01 पद, चीफ मैनेजर- 02 पद, मैनेजर- 04 पद, डिप्टी मैनेजर- 06 पद, असिस्टेंट मैनेजर- 08 पद, ऑफिसर- 01 पद, असिस्टेंट ऑफिसर- 03 पद

शैक्षणिक योग्यता:

डिप्टी जनरल मैनेजर- CA, चीफ मैनेजर- BE/B.Tech., मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर- ग्रेजुएशन, असिस्टेंट ऑफिसर- मास्टर्स डिग्री

BOB Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, पढ़ें

सैलरी:(प्रति माह)

डिप्टी जनरल मैनेजर- Rs. 1,00,000–Rs. 2,60,000

चीफ मैनेजर- Rs. 90,000–Rs. 2,40,000

मैनेजर- Rs. 80,000–Rs. 2,20,000

डिप्टी मैनेजर- Rs. 70,000–Rs. 2,00,000

असिस्टेंट मैनेजर- Rs. 60,000–Rs. 1,80,000

ऑफिसर- Rs. 50,000–Rs. 1,60,000

असिस्टेंट ऑफिसर- Rs. 30,000–Rs. 1,20,000

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें