REC Limited Recruitment 2021: रेक लिमिटेड ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, आवेदन
- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ने मैनेजर, ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं.

पटना.ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड ( REC limited) ने जनरल मैनेजर, चीफ मैनेजर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार योग्य और इच्छुक हैं वह आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें. आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को REC लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट mhc.tn.gov. in पर जाना होगा. कुल 25 पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवारों को सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
पदों के नाम और संख्या
स्व्पुटी जनरल मैनेजर- 01 पद, चीफ मैनेजर- 02 पद, मैनेजर- 04 पद, डिप्टी मैनेजर- 06 पद, असिस्टेंट मैनेजर- 08 पद, ऑफिसर- 01 पद, असिस्टेंट ऑफिसर- 03 पद
शैक्षणिक योग्यता:
डिप्टी जनरल मैनेजर- CA, चीफ मैनेजर- BE/B.Tech., मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, ऑफिसर- ग्रेजुएशन, असिस्टेंट ऑफिसर- मास्टर्स डिग्री
BOB Recruitment 2021: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां, पढ़ें
सैलरी:(प्रति माह)
डिप्टी जनरल मैनेजर- Rs. 1,00,000–Rs. 2,60,000
चीफ मैनेजर- Rs. 90,000–Rs. 2,40,000
मैनेजर- Rs. 80,000–Rs. 2,20,000
डिप्टी मैनेजर- Rs. 70,000–Rs. 2,00,000
असिस्टेंट मैनेजर- Rs. 60,000–Rs. 1,80,000
ऑफिसर- Rs. 50,000–Rs. 1,60,000
असिस्टेंट ऑफिसर- Rs. 30,000–Rs. 1,20,000
अन्य खबरें
करीना, मलाइका और गौरी संग की शाहरुख खान ने पार्टी, सामने आई धमाकेदार तस्वीर
बिहार में बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से निकल गया पहिया, मचा हड़कंप
UPSC EPFO Exam: 5 सितंबर को होगी UPSC EPFO परीक्षा, जल्द होगा एडमिट कार्ड जारी
कार में नहीं पहना हेलमेट तो यूपी ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान, मालिक भी हैरान