बिहार में 7 अगस्त से इन शर्तों के साथ खुलेंगे 9वीं और 10वीं के लिए स्कूल

Smart News Team, Last updated: Thu, 5th Aug 2021, 11:58 AM IST
  • बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि कक्षा 9 और 10 के स्कूल 7 अगस्त फिर से खोले जाएंगे.
Reopen School

कोरोना के कारण सालों से बंद स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है. अलग-अलग राज्यों में स्कूल खोलने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. वहीं बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा है कि कक्षा 9 और 10 के स्कूल 7 अगस्त फिर से खुलेंगे. बिहार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कक्षाएं कोविड-19 से बचाव के उपाय का सख्ती का पालन करते हुए आयोजित की जाएंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कोचिंग संस्थानों को 50% उपस्थिति के साथ संचालित करने की अनुमति दी है.

कुमार ने सोमवार को कई नई छूटों की घोषणा की, जिसमें सार्वजनिक वाहनों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दी गई और दुकानों को 7 अगस्त से 25 अगस्त के बीच एक साप्ताहिक अवकाश के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है. कोविड संक्रमणों की घटती संख्या को देखते हुए, सभी दुकानों को 7 अगस्त से 25 अगस्त तक एक साप्ताहिक अवकाश के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. कक्षा 9 से 10 तक 7 अगस्त से खुलेंगी.

यूपी में 16 अगस्त से स्कूल खोलने की तैयारी, छात्र क्लासेस के लिए बाध्य नहीं

कोचिंग संस्थान 50% उपस्थिति के साथ कार्य करने में सक्षम होंगे. सार्वजनिक वाहनों को पूरी क्षमता से चलने की अनुमति होगी. सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल भी पाबंदियों के साथ खुलेंगे. स्कूलों में बच्चों को कोविड-19 से बचाव के उपायों की जानकारी दी जाएगी. लोगों को अभी भी कोविड के खिलाफ सावधानी बरतनी चाहिए. बिहार सरकार ने पिछले महीने स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में स्कूलों को आंशिक रूप से फिर से खोलने की अनुमति दी थी. 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें