Reopen School: किन राज्यों में कब खुलेंगे स्कूल, यहां पढ़ें राज्यों का हाल

Smart News Team, Last updated: Tue, 3rd Aug 2021, 12:54 PM IST
  • हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी है. 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा झारखंड सरकार ने भी 9 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान किया है.
Reopen School

पटना: कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद धीरे-धीरे अब राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. कुछ राज्यों में कुछ शर्तों के साथ स्कूल खोले जा चुके हैं, तो वहीं कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तारीख की घोषणा कर दी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी स्कूलों को खोलने की घोषणा कर दी है. 50 फ़ीसदी उपस्थिति के साथ 16 अगस्त से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा झारखंड सरकार ने भी 9 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में स्कूल खोले जा चुके हैं और कहां अभी भी है स्कूल खुलने का इंतजार.

उत्तर प्रदेश 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

यूपी की योगी सरकार ने 16 अगस्त से स्कूल खोलने का ऐलान किया था. 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे. स्कूल में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क अन‍िवार्य रूप से पहनने को कहा गया है. स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए उनके अभिभावकों की लिखित सहमति जरूरी होगी. बिना सहमति पत्र के स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

UP job: UP के इन विश्वविद्यालयों में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग में भर्तियां

झारखंड में 9 अगस्त से खुलेंगे स्कूल

झारखंड में 9 अगस्त से स्कूल खोलने का फैंसला लिया गया है. इस दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की स्कूलों को खोला जाएगा. हालांकि शिक्षकों को 2 अगस्त से ही स्कूल आने को कहा गया है.

मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से खोले जा चुके हैं स्कूल

मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के स्कूल खोल दिए गए थे. लेकिन 5 अगस्त से 9वीं और 10वीं के स्कूल खोलने की घोषणा की गई है. इस दौरान स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.

बिहार में 6 अगस्त से खुलेंगे इन क्लासेस के लिए स्कूल

बिहार में 10वीं और 12वीं के लिए 12 जुलाई से स्कूल खोले जा चुके हैं. सरकार की मांने तो 6 अगस्त से कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की स्कूलों को भी खोला जा सकता है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें