पटना में रिटायर्ड IAS ऑफिसर को पीटा, तेजाब डालकर जलाने की कोशिश, मामला दर्ज
- रविवार को दुस्साहसियों ने एक मामूली से बात के विवाद पर रिडायर्ड IAS ऑफिसर को बूरी तरह पीटा. दुस्साहसियों ने रमेश कुमार 65 रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को इतना पीटा की उनकी एक दांत टूट गई.

पटना: बिहार के पटना में रविवार को दुस्साहसियों ने एक मामूली से बात के विवाद पर रिडायर्ड IAS ऑफिसर को बूरी तरह पीटा. दुस्साहसियों ने रमेश कुमार 65 रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को इतना पीटा की उनकी एक दांत टूट गई. हमलावार इतने में भी नहीं माने रिटायर्ड IAS की पिटाई के बाद उन्हें टॉयलेट क्लीनर तेजाब से जलाने की कोशिश की. लेकिन गनीमत रहा की वो बच गए और तेजाब उनके उपर नही गिरा.
बताया जा रहा है की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. और जब उन्होंने आम रास्ते को बंद करते हुए देखा तो उसका विरोध किया जिसपर अतिक्रमणकारियों ने उनकी पिटाई कर दी. यह घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके की है. इस मामले में पीड़ित की ओर से शास्त्रीनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.
शराब मुक्त बिहार में 10 लाख लोग अभी भी पीते है शराब, 55 हजार महिलाएं भी शामिल
पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलावर
मिली जानकारी के अनुसार रमेश कुमार 65 रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रहे हैं. वह संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद शास्त्रीनगर के शिवपुरी इलाके में रहते हैं. रविवार की सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक करके वह अपने घर लौट रहे थे. घर पहुंचने से पहले ही आरोपित दंपती ने उन्हें धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया. वे मुंह के बल ऐसे गिरे कि उनका एक दांत टूट गया. हमले के दौरान वह कुछ समझ पाते कि पड़ोस में रहने वाले दंपती बाथरूम साफ करने वाला एसिड लेकर आए और उनके शरीर पर फेंकने की कोशिश की.
बीएसआरटीसी की मंथली पास सर्विस, जानें महिलाओं और स्टूडेंट्स का कितना होगा खर्च
हालांकि, उसी बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने सड़क पर गिरे रमेश कुमार शर्मा को उठा लिया. इस वजह से एसिड उनके शरीर पर नहीं गिरकर सड़क पर ही फैल गया. रमेश कुमार शर्मा के परिवार वालों को जैसे ही इस घटना का पता चला, वे घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद जख्मी को इनकम टैक्स स्थित सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.
अन्य खबरें
बिहार में देर रात तक बैंक खोलने की तैयारी में सरकार, RBI को भेजी चिठ्ठी
बिहार क्रिकेट लीग के लिए दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने कही ये बड़ी बात
बिहार पंचायत चुनाव: खर्च का लेखा-जोखा नहीं देने वाले होंगे प्रधानी की दौड़ से बाहर
शराब मुक्त बिहार में 10 लाख लोग अभी भी पीते है शराब, 55 हजार महिलाएं भी शामिल