मेरठ: दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला कोरोना संक्रमित, जिले में ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट
- मेरठ में साउथ अफ्रीका से लौटी महिला में कोरोना की पुष्टि से हड़कंप. मेरठ डीएम से अधिकारियों के साथ बैठक कर जारी किए दिशा निर्देश. जो लोग बाहर से आकर छुपकर बैठेंगे उन पर होगी प्रशासनिक कार्रवाई.
मेरठ. मेरठ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया है. पुष्टि के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ जिले में अलर्ट घोषित कर दिया है. असल में ये अलर्ट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए किया गया है. कोरोना वायरस की पुष्टि दक्षिण अफ्रीका के मालवी से लौटी एक महिला में हुई है. महिला का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया है. संपर्क में आए अन्य 21 का भी सैंपल भेजा गया है.
मामला संज्ञान में आते ही मेरठ के डीएम के. बाला जी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शनिवार को बैठक की. विदेश से आने वालों की निगरानी और सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अफ्रीका से लौटी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए बाहर से आने वालों पर नजर रखकर उनकी जांच आवश्य करवाने के निर्देश दिए हैं.
मेरठ: राकेश टिकैत बोले- मैं चुनाव नहीं लड़ रहा, कोई पार्टी मेरी फोटो यूज न करे
स्वास्थ विभाग ने बताया कि महिला 12 दिसंबर को एयरपोर्ट से मेरठ पहुंची वैसे महिला का घर नोएडा में है. एयरपोर्ट से सूचना मिलने के बाद उसकी जांच की गई जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
विभाग जानकारी छिपाने वालों पर करेगा कार्रवाई:
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि महिला के परिवार वालों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं दी और न ही कोरोना की जांच कराई. विभाग अब जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. साथ ही सीएमओ अखिलेश मोहन ने जानकारी दी कि जिले में दो एक्टिव केस है शनिवार को 5021 जांच की गई. जिसमें से सिर्फ एक महिला संक्रमित निकली. इसके अलावा कुल तीन एक्टिव केस है और हाल में ही एक महिला कोरोना को मात देकर ठीक भी हुई है.
साथ ही बताया कि डेंगू के भी कुल तीन मरीज हैं जिसमें दो अस्पताल में है और एक का घर पर ही इलाज चल रहा है.
राहत की बात:
शनिवार को विदेश से मेरठ आने वाले 87 यात्रियों की सूची मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 16 दिन में 1589 यात्री विदेश से लौट चुके हैं. इनमें से 974 की जांच की गई. जिसमें सब निगेटिव आए हैं. साथ ही महिला के साथ जिन तीन लोगों की जांच की गई है उनकी रिपोर्ट आना बाकी है.
वैक्सीन डोज बढ़ाने की जरूरत:
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए है. बताया कि अब तक 82 प्रतिशत लोगों ने पहली डोज और 47 प्रतिशत को ही दूसरी डोज लगी है. शनिवार को 14 हजार 985 लोगों ने वैक्सीन लगवाई. जिले में 4 लाख 63 हजार 564 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक पहली डोज भी नहीं लगवाई है.
गाजियाबाद में ओमिक्रॉन केस मिला:
मेरठ से सटे गाजियाबाद जिले में शुक्रवार को दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया. मेरठ व अन्य आस पास के शहरों से नौकरी, शिक्षा, कारोबार के सिलसिले में रोजाना बड़ी संख्या में लोग गाजियाबाद आते-जाते हैं. ऐसे में लोगों के सावधानी बरतने की जरूरत है.
अन्य खबरें
राजस्थान के बन्ना धाम में होती है Royal Enfield Bullet की पूजा, मंदिर पर बन चुकी है फिल्म
डबल इंजन सरकार में भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पा रहे CM नीतीश: तेजस्वी
रांची में JMM का केंद्रीय महाधिवेशन, पूर्व CM शिबू सोरेन फिर चुने गए अध्यक्ष
18 साल की लड़की से सेक्स कर सकते लेकिन शादी नहीं कर सकते, ये कैसा कानून: ओवैसी