तेजस्वी के मध्यवधि चुनाव बयान पर राजनीति गर्म, मांझी बोले- चुनाव तो होंगे मगर…

Smart News Team, Last updated: Tue, 22nd Dec 2020, 8:56 PM IST
  • राजद नेता तेजस्वी यादव के मध्यावधि चुनाव के बयान का पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रिय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि चुनाव तो होंगे लकिन वह चुनाव विधानसभा के उप चुनाव होंगे.
हम राष्ट्रिय अध्यक्ष मांझी ने कहा- चुनाव होंगे लेकिन मध्यावधि चुनाव नहीं

पटना. राजद नेता तेजस्वी यादव के सोमवार को अपने पार्टी के विधायकों और बड़े नेताओ को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहने के बाद सूबे की सियासत गर्माने लगी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस बयान का पलटवार करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रिय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि दोबारा चुनाव होने की बात से मैं पूरी तरह से सहमत हूं, लेकिन वह चुनाव उप-चुनाव होगा, विधान सभा का चुनाव नहीं.

तेजस्वी यादव के बयान का पलटवार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजद और कांग्रेस के कई नेता उनके साथ है. अगर वो हमरे साथ आकर मिल गए तो उप चुनाव तो होंगे ही. वहीं उन्होंने और कहा कि 14 जनवरी तक इंतजार कीजिए और देखिए कि किन-किन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होंगे. वहीं सोमवार को राजद कि समीक्षा बैठक में तेजस्वी यादव ने 2021 में मध्यावधि चुनाव होने कि बात कही थी. साथ ही उन्होंने बिहार में मकर संक्रांति के राज्यभर में धन्यवाद यात्रा पर निकलने की भी बात कही थी.

बिहार: नीतीश सरकार के मंत्रियों का नया पता, पटना आवास- बंगला एड्रेस लिस्ट

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद समीक्षा बैठक में कहा था कि पार्टी के विपरीत परिस्थितिया थी, फिर भी हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे है. राजद को सभी वर्ग के मत मिले है चुनाव का परिणाम और भी बेहतर होता, अगर कुछ लोगों ने उम्मीदवारों के खिलाफ काम नहीं किया होता. महागठबंधन में आरजेडी को 144 सीटे मिली थी, जिसपर सभी को टिकट नहीं दिया जा सकता था. वहीं उन्होंने ने आगे कहा कि उम्मीदवारों के खिलाफ काम करने वालो पर कार्यवाई किया जाएगा.

कृषि कानून के समर्थन में हैं बिहार के किसान: प्रदेश BJP अध्यक्ष संजय जायसवाल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें